trendingNow12862845
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : कुत्ते की ये हरकत देख इंसान हो जाएगा शर्मिंदा, वीडियो देख हैरान रह गए लोग!

Viral Video : आजकल सोशल मीडिया लोगों के रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन गया है, जहां वे मनोरंजन के लिए तरह-तरह के वीडियो देखते हैं. कुछ वीडियो हंसाते हैं तो कुछ सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर लगता है कि जानवर, इंसानों से ज्यादा समझदार होते हैं.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Jul 31, 2025, 10:00 PM IST
Share

Viral Video : हर दिन करोड़ों लोग सोशल मीडिया पर कुछ वक्त जरूर बिताते हैं. कुछ लोग काम से फुर्सत मिलने के बाद तो कुछ सिर्फ मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया की गलियों में घूमने पहुंच जाते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो आपने भी तरह-तरह के वीडियो जरूर देखे होंगे, कभी किसी ने हंसाया होगा, तो किसी ने हैरान कर दिया होगा. कुछ क्लिप्स तो ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर दिमाग बस यही सोचता है कि इंसान नहीं, जानवर कहीं ज्यादा समझदार हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी यही कहेंगे.

कुत्ते ने की सफाई!

इस वायरल वीडियो में एक कुत्ता दिखाई देता है, जो पहले सीढ़ियों से नीचे उतरता है और नदी के किनारे टहलने लगता है. कुछ दूर जाकर वह एक जगह रुकता है, जहां पानी में तैरता हुआ कचरा उसे नजर आता है. फिर वो सोच-समझकर पानी में छलांग लगाता है और मुंह से एक प्लास्टिक की चीज को पकड़कर बाहर आता है. इसके बाद वह दोबारा सीढ़ियां चढ़ता है और कचरे को पास में रखे डस्टबिन में डाल देता है. यह नजारा देखकर हर कोई हैरान है कि एक जानवर ने साफ-सफाई की इतनी अच्छी मिसाल पेश की. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

क्या बोले यूजर्स?

जो वीडियो आपने अभी देखा है, उसे इंस्टाग्राम पर oceans.mp4 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके अलावा, कई अन्य अकाउंट्स पर भी यही वीडियो अपलोड किया गया है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, “डोगेश को दिल से सलाम.” दूसरे ने कहा, “इज्जत और शर्म, दोनों एक साथ महसूस हुईं.” वहीं तीसरे यूजर का कमेंट था, “इंसानों से तो कहीं बेहतर हैं ये.” ये सारे कमेंट्स अलग-अलग पोस्ट्स से लिए गए हैं.

Read More
{}{}