Viral Wedding Video: क्या आपने कभी सोचा है कि अगर पानी की जगह आसमान से नोट बरसने लगें तो कैसा लगेगा? इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. वीडियो में पहली नजर में ऐसा लगता है जैसे सच में आसमान से नोट गिर रहे हैं और लोग उन्हें लूटने के लिए इधर-उधर दौड़ रहे हैं. लेकिन जब ध्यान से देखा जाए तो पता चलता है कि ये नोटों की बारिश नहीं, बल्कि एक बारात का वीडियो है. इस बारात में इतनी बड़ी मात्रा में नोट उड़ाए जा रहे हैं कि वो सच में बारिश जैसे लग रहे हैं.
बारात में उड़ाए गए इतने नोट कि लगने लगी बारिश
इंस्टाग्राम अकाउंट @jaanshine112233 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो बहुत ही हैरान करने वाला है. इस वीडियो में ऐसा लगता है कि किसी सड़क पर नोटों की बारिश हो रही है, जिसे उठाने के लिए लोग दौड़ पड़े हैं. हालांकि, वीडियो का शहर तो स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन जब आप गौर से देखेंगे तो सच्चाई कुछ और ही होगी. यह असल में नोटों की बारिश नहीं है. वीडियो के पीछे की असल वजह कुछ और हो सकती है, जैसे किसी खास इवेंट या बारात के दौरान नोटों को उड़ाया जाना. इस नजारे को देखकर लोग हैरान हैं, और वीडियो वायरल हो गया है.
आसमान में उड़े 10-20 रुपये के नोट
वीडियो में एक सड़क पर बारात दिखाई दे रही है, जहां बारातियों का जोश देखने लायक है. बारात में मौजूद लोग हवा में नोट उड़ा रहे हैं. इतने ज्यादा नोट एक साथ उड़ाए गए कि ऐसा लग रहा है जैसे सचमुच नोट आसमान से गिर रहे हों. नोट उठाने के लिए टूट पड़ते हैं, और ध्यान से देखने पर पीछे कुछ लड़के नजर आते हैं जो नोटों की गड्डियां हवा में फेंक रहे हैं. उनके फेंकने की वजह से नोट पानी की तरह नीचे गिर रहे हैं. ये नोट 10-20 रुपये के लगते हैं. वहीं, बैकग्राउंड में बारात का संगीत बज रहा है, जो इस नजारे को और खास बना देता है.