trendingNow12837772
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

ना खाना, ना घर... विदेशी महिला दो बच्चों को लेकर गुफा में बिता रही थी 'संन्यासी जीवन', वजह जानकर चौंक जाएंगे आप!

Russian Woman Viral News:  कर्नाटक के गोकर्ण में एक रूसी महिला अपनी दो बेटियों के साथ गुफा में रहती मिली. महिला आध्यात्मिक शांति की तलाश में थी, लेकिन उसका वीजा 2017 में ही खत्म हो चुका थ. पुलिस ने तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला और अब उन्हें रूस भेजने की प्रक्रिया जारी है.

ना खाना, ना घर... विदेशी महिला दो बच्चों को लेकर गुफा में बिता रही थी 'संन्यासी जीवन', वजह जानकर चौंक जाएंगे आप!
Shivam Tiwari|Updated: Jul 13, 2025, 06:59 AM IST
Share

Viral News: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के गोकर्ण से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक रूसी महिला नीना कुटिना उर्फ मोही अपनी दो छोटी बेटियों के साथ बीते दो हफ्तों से एक पहाड़ी गुफा में रह रही थी. न खाने की व्यवस्था, न रहने की सुविधा, फिर भी यह महिला अपने बच्चों को लेकर बिल्कुल एक सन्यासी की तरह जीवन बिता रही थी. जब पुलिस को इस बारे में पता चला तो उन्होंने पूरे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला.

गुफा में बच्चों के साथ रह रही थी महिला

यह घटना 9 जुलाई को सामने आई, जब गोकर्ण पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर श्रीधर एस.आर. अपनी टीम के साथ पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए रामतीर्थ पहाड़ी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. तभी उन्होंने गुफा में हलचल देखी. जब उन्होंने नजदीक जाकर देखा तो गुफा के अंदर एक अस्थायी घर बना हुआ था, जहां 40 साल की नीना और उसकी दो बेटियां प्रेमा (6 साल) और अमा (4 साल) रह रही थीं.

 

मैं आध्यात्मिक शांति चाहती थी

पुलिस पूछताछ में नीना ने बताया कि वह गोवा से गोकर्ण सिर्फ आध्यात्मिक शांति और ध्यान के लिए आई थी. वह दुनिया की भीड़-भाड़ और भागदौड़ से दूर अपने बच्चों के साथ एकांत में रहना चाहती थी. हालांकि पुलिस को चिंता इस बात की थी कि वह जिस गुफा में रह रही थी, वहां भूस्खलन का खतरा और जंगली जानवरों की मौजूदगी थी, जो बच्चों के लिए जानलेवा हो सकता था.

 

पासपोर्ट खोया हुआ और वीजा एक्सपायर

जब पुलिस ने महिला से उसके वीजा और पासपोर्ट के बारे में पूछा तो वह टालमटोल करने लगी. बाद में तलाशी अभियान के दौरान गुफा में ही उसका पासपोर्ट मिला. जांच में पता चला कि नीना का वीजा 2017 में ही खत्म हो चुका था और वह अब भारत में अवैध रूप से रह रही थी. पुलिस ने महिला और दोनों बच्चियों को महिला स्वागत केंद्र, कारवार में भेजा है. अब उन्हें बेंगलुरु में FRRO (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) के सामने पेश किया जाएगा और रूस वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Read More
{}{}