trendingNow12697781
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Video: बैंकॉक में गिरी गगनचुंबी इमारत, म्यांमार में ढह गया आवा ब्रिज, भूकंप से मची तबाही, देखें वीडियो

AVA Bridge Myanmar: शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे थाईलैंड तक झटके महसूस किए गए. बैंकॉक में एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत ढह गई, जबकि म्यांमार में ऐतिहासिक आवा ब्रिज टूटकर गिर गया. सोशल मीडिया पर खौफनाक वीडियो वायरल हो रहे हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

ढह गया आवा ब्रिज
ढह गया आवा ब्रिज
Shivam Tiwari|Updated: Mar 28, 2025, 04:21 PM IST
Share

Myanmar Earthquake Video​: शुक्रवार को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने पूरे दक्षिण पूर्व एशिया में तबाही मचा दी. भूकंप का असर इतना तेज था कि इसके झटके थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और उत्तरी शहर चियांग माई तक महसूस किए गए. कई इमारतें धराशायी हो गईं और लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इस विनाशकारी भूकंप की झलकियां देखने को मिल रही हैं.

 

बैंकॉक में भरभराकर गिरी गगनचुंबी इमारत

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के चाटुचक इलाके में एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत भूकंप के तेज झटकों से देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह ढह गई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि निर्माण स्थल पर काम कर रहे मजदूर जैसे ही जमीन हिलती महसूस करते हैं, वैसे ही वहां से भागने लगते हैं. इसी दौरान इमारत तीन सेकंड के भीतर धूल के गुबार में तब्दील हो जाती है. चारों तरफ चीख-पुकार मच जाती है, जिससे वहां मौजूद लोग सहम जाते हैं.

 

म्यांमार में ढह गया ऐतिहासिक आवा ब्रिज

म्यांमार में इस भूकंप ने ऐतिहासिक आवा ब्रिज (Ava Bridge) को भी अपनी चपेट में ले लिया. यह पुल म्यांमार के अवा और सागाइंग क्षेत्र को जोड़ता था. झटकों के कारण यह पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और देखते ही देखते नदी में समा गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुल के गिरने के डरावने दृश्य देखे जा सकते हैं.

 

 भूकंप में गई 100 लोगों की जान 

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, यह भूकंप म्यांमार के मोन्यवा शहर से 50 किलोमीटर (30 मील) पूर्व में मात्र 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया. भूकंप के बाद 6.4 तीव्रता का एक और झटका सागाइंग क्षेत्र में महसूस किया गया.  बताया जा रहा है कि भी तक करीब 100 लोगों की जान चली गई है. 

 

अभी तक नहीं आया कोई सुनामी अलर्ट

इस भीषण भूकंप के बावजूद अभी तक किसी भी देश ने सुनामी अलर्ट जारी नहीं किया है. हालांकि, भूकंप की तीव्रता को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन इमारतों के गिरने और पुल के टूटने जैसी घटनाओं ने सभी को डरा दिया है.

Read More
{}{}