Myanmar Earthquake Video: शुक्रवार को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने पूरे दक्षिण पूर्व एशिया में तबाही मचा दी. भूकंप का असर इतना तेज था कि इसके झटके थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और उत्तरी शहर चियांग माई तक महसूस किए गए. कई इमारतें धराशायी हो गईं और लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इस विनाशकारी भूकंप की झलकियां देखने को मिल रही हैं.
#BREAKING: A powerful 7.7 magnitude earthquake has struck Myanmar.
The iconic Ava Bridge in Mandalay has collapsed into the Irrawaddy River. #earthquake #Myanmar #AvaBridge #Thailand #Bangkok pic.twitter.com/kkcbYN6dcR
— JUST IN | World (@justinbroadcast) March 28, 2025
बैंकॉक में भरभराकर गिरी गगनचुंबी इमारत
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के चाटुचक इलाके में एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत भूकंप के तेज झटकों से देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह ढह गई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि निर्माण स्थल पर काम कर रहे मजदूर जैसे ही जमीन हिलती महसूस करते हैं, वैसे ही वहां से भागने लगते हैं. इसी दौरान इमारत तीन सेकंड के भीतर धूल के गुबार में तब्दील हो जाती है. चारों तरफ चीख-पुकार मच जाती है, जिससे वहां मौजूद लोग सहम जाते हैं.
A powerful earthquake, with 7.7 richter scale in magnitude, near the epicenter Mandalay, Myanmar.
It causes the Ava Bridge in Myanmar and unknown 14 floors building in Thailand collapse.
Pray for Myanmar and Thailand #แผ่นดินไหว #earthquake #breakingnews pic.twitter.com/otvBZdtkfe
— Queen (@QueenSNabila) March 28, 2025
म्यांमार में ढह गया ऐतिहासिक आवा ब्रिज
म्यांमार में इस भूकंप ने ऐतिहासिक आवा ब्रिज (Ava Bridge) को भी अपनी चपेट में ले लिया. यह पुल म्यांमार के अवा और सागाइंग क्षेत्र को जोड़ता था. झटकों के कारण यह पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और देखते ही देखते नदी में समा गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुल के गिरने के डरावने दृश्य देखे जा सकते हैं.
a whole building collapsed from an #earthquake in #Bangkok pic.twitter.com/ez9s3UKBQz
— Jett in CS (@Jett_in_CS) March 28, 2025
भूकंप में गई 100 लोगों की जान
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, यह भूकंप म्यांमार के मोन्यवा शहर से 50 किलोमीटर (30 मील) पूर्व में मात्र 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया. भूकंप के बाद 6.4 तीव्रता का एक और झटका सागाइंग क्षेत्र में महसूस किया गया. बताया जा रहा है कि भी तक करीब 100 लोगों की जान चली गई है.
A powerful earthquake with a magnitude of 7.7 occurred in Myanmar - the epicenter was located 6 km from the city of Mandalay, where there is destruction, including multi-story buildings
The tremors were felt in Myanmar, Bangladesh, Thailand, India pic.twitter.com/pDlJHhUaHa
— Sprinter Observer (@SprinterObserve) March 28, 2025
अभी तक नहीं आया कोई सुनामी अलर्ट
इस भीषण भूकंप के बावजूद अभी तक किसी भी देश ने सुनामी अलर्ट जारी नहीं किया है. हालांकि, भूकंप की तीव्रता को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन इमारतों के गिरने और पुल के टूटने जैसी घटनाओं ने सभी को डरा दिया है.