Thirsty Leopard Video: गर्मी से लगभग पूरा उत्तर भारत ही बेहाल है. क्या इंसान, क्या जानवर.. सभी पानी के लिए तरसते हुए नजर आ रहे हैं. गर्मी से परेशान कई जानवर तो दूर-दूर जाकर पानी की खोज कर रहे हैं. ऐसे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक तेंदुआ पानी की तलाश में एक कुंए में जा गिरा. लोग इस घटना को देखकर बेहद ही तरस खा रहे हैं और इसे बेहद ही दयनीय बता रहे हैं.
सूखे कुंए में जा गिरा तेंदुआ
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बीते शनिवार दोपहर को एक तेंदुआ एक सूखे कुएं में गिर गया, जिससे आसपास के एतौर गांव में अफरा-तफरी मच गई. यह घटना पवई फॉरेस्ट रेंज के अंतर्गत आती है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुआ कुएं के अंदर फंसा हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो सामने आते ही लोगों में दहशत फैल गई, लेकिन जल्द ही पन्ना टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया.
#WATCH | Leopard Falls In Dry Well At Panna Village; Rescue Team From Panna Tiger Reserve Reaches#Leopard #MadhyaPradesh #PannaTigerReserve #MPNews pic.twitter.com/XSq6rvClV0
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) June 14, 2025
रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को बचाया
रेस्क्यू टीम की निगरानी में तेंदुआ फिलहाल कुएं में सुरक्षित है और उसे बाहर निकालने का प्रयास जारी है. वन विभाग ने गांव के लोगों को चेतावनी दी है कि वे कुएं के पास न जाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें. जानकारी के अनुसार, गांववालों को शक है कि तेंदुआ पानी की तलाश में आबादी क्षेत्र में घुस आया होगा और गलती से कुएं में गिर गया. ऐसे मामलों में अक्सर देखा गया है कि गर्मी और पानी की कमी के चलते जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की तरफ आ जाते हैं. बताया जा रहा है कि यह मामला मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के पास का है. इस वीडियो को फ्री प्रेस ने अपने अकाउंट पर शेयर किया जहां से यह वायरल हो गया.