Robot Dancing Video: टेक्नोलॉजी की दुनिया में पहले के समय की तुलना में काफी बदलाव हुआ है. बात करें रोबोट की तो कभी घर का सारा काम करते हुए नजर आएंगे, तो कोई गेम्स में हिस्सा लेते दिखेंगे तो कुछ रोबोट रेस्टोरेंट में खाना सर्व करते हुए दिखाई देंगे. जबकि, अभी भी इंसान के कई काम को आसान करने के लिए रोबोट पर लगातार परीक्षण जारी है. सोशल मीडिया पर एक रोबोट लोगों का एंटरटेनमेंट करता भी नजर आ रहा है.
वायरल हुआ रोबोट का वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोबोट को डांस करते हुए देखा जा रहा है. लोगों के भीड़ के बीच टोपी पहनकर बड़े ही मजे के साथ नाचता नजर आ रहा है, लेकिन नाचते-नाचते रोबोट को लड़खड़ाते हुए भी देखा जा रहा है और फिर वो नीचे गिर जाता है जैसे दौरा पड़ा हो.
डांस के बाद लड़खड़ाए कदम
रोबोट को बहुत ही जोश के साथ नाचते हुए आप वीडियो में देख सकते हैं. पहली नजर में एक टोपी पहना हुआ बच्चा या कोई दुबला पतला इंसान लगेगा, लेकिन थोड़ी देर में डांस करते-करते टोपी नीचे गिर जाती है जिससे रोबोट साफ नजर आने लगता है. हालांकि, डांस करते हुए रोबोट के कदम लड़खड़ा जाते हैं.
क्या रोबोट में हुई थी कोई तकनीकी खराबी
डांस करते हुए जिस तरह से रोबोट नीचे गिरा और फिर लेटते हुए कर रहा था, उसे देख ऐसा लगा मानों मिर्गी का दौरा पड़ गया हो लेकिन कुछ देर बाद रोबोट को लेने कंपनी के कर्मचारी आ जाते हैं जिससे ये कहा जा सकता है कि इसमें कोई तकनीकी समस्या हुई थी.
— Justin Boldaji (@justinboldaji) July 24, 2025
इंसान की तरह रोबोट ने किया डांस
एक्स पर @justinboldaji के अकाउंट से रोबोट के डांस की वीडियो को साझा किया गया है. इसे देखकर लगता है कि ये रोबोट की टेस्टिंग का एक हिस्सा था जिसमें इंसान की तरह हिलना-डुलना और डांस करना शामिल रहा, लेकिन इस जांच में कंपनी फ्लॉप देखी गई. वीडियो में देख सकते हैं कि रोबोट के नीचे गिरने पर भी लोग डांस समझ रहे होते हैं और लगातार रिकॉर्ड कर रहे होते हैं.
लोगों ने किए मजेदार कमेंट
इस वीडियो पर काफी लाइक और कमेंट्स हैं. वीडियो पर कई यूजर्स मजेदार कमेंट्स करते दिख रहे हैं. एक ने तो एक्स के एआई ग्रोक से ही सवाल पूछ लिया कि ‘क्या ये तुम ही हो’ जबकि, एक यूजर ने कहा कि शायद टोपी पर संतुलन सेंसर था और टोपी के गिरने पर रोबोट का बैलेंस बिगड़ गया. कुछ यूजर्स ने मिर्गी का दौरा भी बताया.