Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक देसी चाची का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसने प्याज काटने का ऐसा जुगाड़ निकाला है कि लोग देखकर हैरान भी हैं. प्याज काटते वक्त आंखों से आंसू आना आम बात है, लेकिन इस चाची ने अपनी देसी समझदारी से ऐसा हल निकाला है जो अब वायरल इनोवेशन बन गया है.
गांव की चाची के प्याज काटने के जुगाड़ के आगे सब फेल!
वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव की चाची अपने आंगन की खुली रसोई में बैठी हुई हैं और बड़े आराम से प्याज काट रही हैं. लेकिन खास बात ये है कि उनके सिर पर पल्लू तो है ही साथ ही उन्होंने एक चौड़ी टेप अपने माथे और आंखों पर चिपका रखी है. यह टेप न केवल उनके पल्लू को पकड़ रही है, बल्कि आंखों तक प्याज की तेज़ी को पहुंचने से भी रोक रही है. नतीजा? चाची एक भी आंसू गिराए बिना प्याज काटती जा रही हैं और उनके चेहरे पर एक संतोष भरी मुस्कान है, जैसे कह रही हों, "अब काटो जितना काटना है."
प्याज़ काटने की ये तकनीक देश से बाहर नहीं जानी चाहिए.. pic.twitter.com/JxSsxlwskW
— BITTU SHARMA 4.O (@HinduHunDilse) May 17, 2025
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
चाची के इस इनोवेशन को देखकर लोग तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. कोई कह रहा है, “NASA को भी चाची से सीखना चाहिए”, तो कोई लिख रहा है, “यह है भारत की असली ब्रेनपावर.” कई यूज़र्स इसे देसी विज्ञान का कमाल बता रहे हैं और कह रहे हैं कि इंजीनियरिंग कॉलेजों को चाची को गेस्ट लेक्चरर बुलाना चाहिए. वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @HinduHunDilse नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "प्याज़ काटने की ये तकनीक देश से बाहर नहीं जानी चाहिए." जिसे अब तक 3 लाख 72 हजार से हजार से ज्यादा बार देखा जा चुक है. जबकि कई लोग इसे लाइक किए हैं.