trendingNow12714280
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral: दूसरी शादी में पहनना चाहती है पहले पति की निशानी, दुल्हन की बात सुनकर हैरान हुआ मंगेतर!

Viral Reddit Post: शादी एक ऐसा बंधन होता है जिसमें दो लोग अपने पूरे दिल से एक-दूसरे को अपनाते हैं और एक नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं, लेकिन जब किसी का अतीत बहुत गहरा होता है तो वह कभी-कभी वर्तमान में भी असर डालने लगता है, ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां एक महिला अपनी दूसरी शादी के दिन अपने पहले पति की निशानी पहनना चाहती है.

Viral: दूसरी शादी में पहनना चाहती है पहले पति की निशानी, दुल्हन की बात सुनकर हैरान हुआ मंगेतर!
Shivam Tiwari|Updated: Apr 12, 2025, 08:52 AM IST
Share

Viral News: इस कहानी को एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर शेयर किया है. उसने लिखा कि उसकी होने वाली पत्नी, एमिली, 30 साल की है. जब एमिली 20 साल की थी, तब उसकी पहली शादी हुई थी उसका और उसके पहले पति का रिश्ता बहुत प्यार भरा था, लेकिन एक कार एक्सीडेंट में उसके पति की मौत हो गई थी. इस घटना ने एमिली को पूरी तरह तोड़ दिया था.

दो साल बाद एमिली की जिंदगी में नया साथी आया

करीब दो साल बाद एमिली की जिंदगी में नया साथी आया. वही व्यक्ति जिसने ये पोस्ट लिखा है. उसने बताया कि वह जानता था कि एमिली अपने पहले पति को पूरी तरह भुला नहीं पाई है. वह आज भी उसकी कब्र पर जाती है, उसकी चीजें संभालकर रखती है और अक्सर उसकी यादें साझा करती है. यह सब जानकर भी उसने कभी शिकायत नहीं की, बल्कि हमेशा एमिली का सहारा बना रहा. लेकिन शादी से कुछ दिन पहले एमिली ने बताया कि वह शादी वाले दिन अपने पहले पति की अंगूठी को एक लॉकेट की तरह गले में पहनना चाहती है. उसका कहना था कि उसका अतीत उसकी जिंदगी का अहम हिस्सा है, जिसे वह अपने साथ रखना चाहती है.

दूसरी शादी में पहनना चाहती है पहले पति की निशानी

यह सुनकर उसका मंगेतर हैरान रह गया. उसने एमिली को बताया कि वह इस बात से थोड़ा असहज महसूस करता है, क्योंकि शादी का दिन उनकी नई जिंदगी की शुरुआत है और उस दिन अगर वो अंगूठी पहनती है तो ऐसा लगेगा कि वह सिर्फ किसी की जगह भर रहा है. इस बात को लेकर दोनों के बीच तनाव हो गया. शख्स ने सोशल मीडिया पर लोगों से राय मांगी कि क्या उसने अपनी बात कहकर गलत किया? ज्यादातर लोगों ने उसका समर्थन किया और कहा कि एमिली को पुरानी यादों को सम्मान देना चाहिए, लेकिन नई शुरुआत का भी सम्मान करना जरूरी है.

Read More
{}{}