trendingNow12717948
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

अरे ये क्या! अमेरिका की चाल को चीनियों ने रौंद डाला, चलाई ऐसी ट्रिक; पूरी दुनिया में मची हलचल

US China trade war Viral Video: चीन ने अमेरिका के ट्रेड वॉर के बीच एक नया पैंतरा चला है, जिससे इंटरनेट पर हलचल मच गई है।.चीनी कंपनियां अब लग्ज़री ब्रांड्स जैसे Louis Vuitton, Birkin और Chanel के प्रोडक्ट्स बिना ब्रांड लोगो के बेच रही हैं, जिसकी कीमतें भी आधी हैं. इन प्रोडक्ट्स को लोग सीधे चीन से सस्ते में खरीद रहे हैं, जिससे अमेरिका की टेंशन बढ़ गई है.

अरे ये क्या! अमेरिका की चाल को चीनियों ने रौंद डाला, चलाई ऐसी ट्रिक; पूरी दुनिया में मची हलचल
Shivam Tiwari|Updated: Apr 15, 2025, 04:44 PM IST
Share

China vs America: सोचिए अगर कोई आपको बोले कि 29 लाख रुपये में बिकने वाला Birkin बैग असल में सिर्फ 1.2 लाख में बनता है… तो क्या आप यकीन करेंगे? इस पर आपका सवाब आएंगा नहीं, लेकिन ये सच है! और ये खुलासा खुद चीन के मैन्युफैक्चरर्स ने किया है. अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड वॉर में अब चीन ने एक ऐसा पैंतरा चला है, जिससे अमेरिका की टेंशन बढ़ गई है. जिसके बाद इंटरनेट पर खलबली मच गई है.

यूएस टैरिफ को दरकिनार कर चीनी कंपनियों की सीधी बिक्री?

दरअसल, चीनी कंपनियों ने अब अमेरिकी मार्केट को सीधा निशाना बनाना शुरू कर दिया है. इंस्टाग्राम, TikTok और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें चीन के मैन्युफैक्चरर्स Louis Vuitton, Estée Lauder, Birkin, Lululemon, Fila, Under Armour और Chanel जैसे लग्ज़री ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स बेचते नजर आ रहे हैं. ये कंपनियां वही प्रोडक्ट्स बेच रही हैं, जो लग्जरी ब्रांड्स बेचती हैं, बस बिना उनके लोगो के यानी वही बैग, वही जूते, वही कपड़े, वही क्रीम, लेकिन उस पर ब्रांड का नाम नहीं लिखा होता. कीमत भी सीधा आधी से भी कम.

 

90% पैसा सिर्फ ब्रांड के नाम पर

एक वीडियो में एक सप्लायर कहता है, "जो Birkin बैग आप $34,000 (करीब ₹29 लाख) में खरीदते हैं, वो असल में $1,400 (₹1.2 लाख) में बन जाता है. ब्रांड उसका 90% पैसा सिर्फ नाम के लिए लेता है. अगर आपको सिर्फ क्वालिटी चाहिए, तो नाम छोड़ो और हमसे खरीदो." 

सोशल मीडिया पर मचा हलचल

वीडियो देखने के बाद TikTok पर तो जैसे भूचाल आ गया. किसी ने कहा, "हम ये ट्रेड वॉर हार रहे हैं, ये लोग अब डायरेक्ट बेच रहे हैं और फिर भी सस्ता पड़ रहा है." वहीं किसी ने लिखा, "हमें Temu और Shein की जरूरत नहीं है, हम खुद बना सकते हैं. लेकिन चाइना ने जो चाल चली है, वो समझदारी भरी है." वायरल इस वीडियो को एक्स पर Klair-O-Spinach नाम के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 1 करोड़ 77 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, 2 लाख 86 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं. 

Read More
{}{}