trendingNow12709583
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

धोनी के आउट होने पर गुस्साई थी वायरल गर्ल, कैसे रातोंरात बनीं स्टार? 800 से हुए इतने लाख फॉलोअर्स

CSK Viral Girl: आईपीएल के एक मैच में महेंद्र सिंह धोनी के जल्दी आउट होने पर उसकी भावुक प्रतिक्रिया कैमरे में कैद हो गई. यह वीडियो इंस्टाग्राम से लेकर एक्स तक हर जगह वायरल हो गया. कई मीम पेज ने भी इसे शेयर किया.

 
धोनी के आउट होने पर गुस्साई थी वायरल गर्ल, कैसे रातोंरात बनीं स्टार? 800 से हुए इतने लाख फॉलोअर्स
Alkesh Kushwaha|Updated: Apr 08, 2025, 09:23 AM IST
Share

Viral Girl Aaryapriya Bhuyan: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की एक 19 साल की फैन हाल ही में सोशल मीडिया पर छा गई. गुवाहाटी की रहने वाली इस लड़की का नाम आर्यप्रिया भुइयां है. आईपीएल के एक मैच में महेंद्र सिंह धोनी के जल्दी आउट होने पर उसकी भावुक प्रतिक्रिया कैमरे में कैद हो गई. यह वीडियो इंस्टाग्राम से लेकर एक्स तक हर जगह वायरल हो गया. कई मीम पेज ने भी इसे शेयर किया.

सोशल मीडिया पर मिली शोहरत

आर्यप्रिया को इस वीडियो से रातोंरात शोहरत मिली. उसके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पहले सिर्फ 800 थे, जो अब बढ़कर करीब 4 लाख से ज्यादा हो गए. यह सब कुछ ही दिनों में हुआ. उनकी लोकप्रियता ने स्विगी और यस मैडम जैसे ब्रांड्स का ध्यान भी खींचा. हाल ही में आर्यप्रिया ने स्विगी इंस्टामार्ट के साथ एक प्रोजेक्ट के लिए कोलैब किया.

वीडियो के कैप्शन में लिखा, "कॉलैब फॉर ए रीजन." एक दूसरा वीडियो यस मैडम के साथ था. इसमें लिखा था, "धोनी के आउट होने से मैं उदास थी, लेकिन यस मैडम से मुझे फ्री कोरियन क्लीनअप मिला." कैप्शन में लिखा, "उदासी से खुशी तक, थैंक्स यस मैडम." इन वीडियोज को लाखों लोग देख चुके हैं.

 

 

 

लोगों के मजेदार कमेंट्स

सोशल मीडिया पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, "धोनी ने आउट होकर भी इसका करियर बना दिया." दूसरे ने कहा, "19 साल की उम्र में यह इन्फ्लुएंसर बन गई." तीसरे ने लिखा, "क्रिकेट टिकट इसके लिए सुनहरा टिकट बन गया." चौथे ने लिखा, "यह मैच टिकट इसके लिए लॉटरी बन गया." यह वीडियो 30 मार्च के मैच का है. उस दिन सीएसके राजस्थान रॉयल्स से हार गई थी. फैंस पहले ही निराश थे, और ऊपर से धोनी सिर्फ 16 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. इस हार और धोनी के प्रदर्शन ने फैंस का दिल तोड़ दिया था.

Read More
{}{}