Viral News: सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसी खबरें वायरल हो जाती हैं, जिससे लोग हैरान हो जाते है. ऐसी ही एक खबर इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. यह कहानी एक लड़की की है, जिसने अपने रिज़्यूमे में ऐसी बात लिखी कि अब नौकरी देने वाली कंपनियां लाइन में लग गई हैं. यह रिज़्यूमे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस लड़की ने रिज़्यूमे पर लिखी ऐसी बात
यह रिज़्यूमे एक लड़की का है, जिसका नाम अंकिता सिंह है और वह गोरखपुर की रहने वाली हैं. अंकिता ने अपने रिज़्यूमे में अपनी शैक्षिक जानकारी के साथ-साथ कुछ ऐसी बातें भी लिखी हैं, जिनसे कंपनियां अब उसे नौकरी देने के लिए परेशान हैं. रिज़्यूमे में अंकिता ने बताया कि वह एक Freelancer हैं और उन्होंने सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है. वह इंग्लिश और स्पेनिश भाषाओं की जानकार हैं, इसके साथ ही उन्होंने अपनी Skills में MS Word और स्प्रेडशीट पर काम करने का भी जिक्र किया है.
लड़की ने Resume पर लिखी बातें, ये लाइन HR का दिल जीत ले गई!
लेकिन रिज़्यूमे की जो सबसे दिलचस्प बात थी, वह यह थी कि अंकिता ने अपने Skills के सेक्शन में लिखा कि वह IQOO Z10 फोन यूज़ करती हैं, उस फोन की बैटरी 7300 mAH की है. यह जानकारी किसी ने नहीं सोची थी, लेकिन अंकिता ने इसे भी अपने रिज़्यूमे का हिस्सा बना लिया. इसके बाद अंकिता ने रिज़्यूमे में यह भी लिखा कि वह ऑफिस ऑवर के बाद भी काम करने के लिए तैयार हैं. इस बात ने कंपनियों का ध्यान आकर्षित किया और अब नौकरी देने वाली कंपनियां उसे तलाश रही हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ वायरल
वायरल इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लटफॅार्म इंस्टाग्राम पर trolls_official के अकाउंट से पोस्ट किया गया है जिसे अब तक रहे क 1 लाख 6 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. जबकि, कई लोग पोस्ट देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ ने इसे मार्केटिंग स्ट्रैटेजी के तौर पर देखा तो कुछ ने अंकिता के रिज़्यूमे में किए गए अनोखे प्रयास की तारीफ की. जहां एक ओर यह रिज़्यूमे एक उदाहरण बन गया है कि कैसे कुछ अलग और क्रिएटिव सोच से लोग ध्यान आकर्षित कर सकते हैं, वहीं दूसरी ओर यह बताता है कि आजकल के समय में रिज़्यूमे में सिर्फ शैक्षिक योग्यता और अनुभव ही नहीं, बल्कि कुछ नए और दिलचस्प पहलू भी काम कर सकते हैं.