Viral News : सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ नया और दिलचस्प देखने को मिल जाता है. हाल ही में एक तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा है, जो काफी तेजी से वायरल हो रही है और जिसे देखकर लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. इस तस्वीर में एक व्यक्ति जंगल की सैर पर गया हुआ नजर आता है. वह एक जगह रुककर सेल्फी स्टिक निकालता है, तभी उसके ठीक ऊपर एक स्लॉथ पेड़ की डाली से लटकता हुआ दिखता है. इस अनोखे नजारे को उसने अपने कैमरे में कैद कर लिया, और अब यही तस्वीर इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही है.
स्लॉथ और इंसान की अनोखी सेल्फी
वायरल हो रही फोटो में साफ देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति एक पेड़ के नीचे खड़ा है और सेल्फी स्टिक से स्लॉथ के साथ तस्वीर खींच रहा है. हैरानी की बात यह है कि स्लॉथ भी कैमरे की ओर देखकर ऐसा पोज दे रहा है जैसे उसे भी फोटो खिंचवाने का शौक हो. उसकी मासूम सी मुस्कान ने तस्वीर में जान डाल दी है. यह दृश्य इतना मनमोहक है कि देखने वाले का दिल खुश हो जाए. ऐसा लग रहा है मानो स्लॉथ भी सेल्फी के इस मजेदार पल का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हो. यह खास पल कैमरे में कुछ इस तरह कैद हुआ कि देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया. हालांकि यह वायरल फोटो कब ली गई और कहां की है, ZEE News इसकी पुष्टि नहीं करता.
इस वायरल फोटो ने लोगों का दिल जीत लिया
This is the one of the best selfies of all time. pic.twitter.com/QErpMImOxd
— The Figen (@TheFigen_) April 11, 2025
जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गईं. कई यूजर्स ने इसे अब तक की "सबसे मनमोहक सेल्फी" बताया, तो कुछ ने स्लॉथ को सबसे प्यारा जीव कहा. एक व्यक्ति ने कमेंट किया, "स्लॉथ की ये मुस्कान तो सीधा दिल में उतर गई!" वहीं किसी और ने मजाक में लिखा, "लगता है स्लॉथ ने भी सेल्फी लेने की कला सीख ली है!"