trendingNow12754711
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral News: प्यार और धोखे का AI टेस्ट! ChatGPT ने खोला पति का काला चिट्ठा, पत्नी ने नहीं किया एक पल भी इंतजार!

ChatGPT AI Viral News: ग्रीस में एक महिला ने ChatGPT की सलाह पर अपने पति से तलाक ले लिया. AI ने भविष्यवाणी की थी कि पति का किसी अन्य महिला के साथ अफेयर है. पत्नी ने बिना इंतजार किए तलाक की प्रक्रिया शुरू कर दी, जबकि पति ने इसे बेकार बताया और कानूनी लड़ाई छेड़ी.

Viral News: प्यार और धोखे का AI टेस्ट! ChatGPT ने खोला पति का काला चिट्ठा, पत्नी ने नहीं किया एक पल भी इंतजार!
Shivam Tiwari|Updated: May 12, 2025, 05:19 PM IST
Share

AI Viral News: हाल ही में ग्रीस से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक महिला ने अपने पति से तलाक लेने का फैसला ChatGPT की सलाह पर लिया. यह घटना आजकल के समय में तकनीक के बढ़ते प्रभाव और हमारे निजी जीवन में इसके दखल को लेकर एक चेतावनी की तरह सामने आई है.

दरअसल, महिला ने एक सोशल मीडिया ट्रेंड का हिस्सा बनते हुए, अपने और अपने पति के लिए कॉफी बनाई और उसके बाद कॉफी के फोटो खींचकर ChatGPT को भेज दी. महिला की उम्मीद थी कि AI उसे भविष्य के बारे में कुछ खास बताएगा. हालांकि, ChatGPT की बात सुनकर महिला का विश्वास चुराकर उसे गंभीर निर्णय लेने पर मजबूर कर दिया. AI ने यह दावा किया कि महिला का पति किसी अन्य महिला के बारे में सोचता है, जिसका नाम 'E' से शुरू होता है और वह पहले से ही एक अफेयर में है.

पत्नी ने AI की बात मानकर तोड़ दिया सालों पुराना रिश्ता!

यह संदेश सुनकर महिला ने बिना कोई वक्त गंवाए पति को घर से बाहर जाने के लिए कह दियाय साथ ही उसने बच्चों को तलाक के बारे में सूचित कर दिया और एक वकील को भी तलाक की प्रक्रिया शुरू करने के लिए नियुक्त कर लिया. पति ने इस भविष्यवाणी को गलत बताया, लेकिन पत्नी ने AI की सलाह को सही मानते हुए अपने फैसले पर अडिग रही.

पत्नी ने AI की बात मानकर तोड़ दिया रिश्ता!

पति ने अपने वकील के माध्यम से तलाक दे दी, यह तर्क देते हुए कि AI द्वारा दी गई सलाह का कोई कानूनी आधार नहीं है. वह यह साबित करना चाहता था कि उसने कभी अपनी पत्नी को धोखा नहीं दिया. अब यह मामला ग्रीस में अदालत में चल रहा है, जहां पति और पत्नी के बीच कानूनी लड़ाई छिड़ी हुई है. इस घटना के बाद लोगों में खलबली मच गई. लोग AI और ChatGPT को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

Read More
{}{}