trendingNow12837212
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral News : महिला को स्टारबक्स ले गया लड़का, काफी आई तो बोला - मेरे कप में थूक दो; 1000 दूंगा!

Viral News : बेंगलुरु की एक महिला ने रेडिट पर अपनी हैरान करने वाली मुलाकात का जिक्र किया, जिसमें टहलते हुए एक अजनबी से बातचीत से शुरू हुई. युवक ने दोस्ताना अंदाज में बात की और उसे कॉफी ऑफर की. लेकिन बात तब अजीब हो गई जब उसने महिला से स्टारबक्स कप में थूकने की अजीब मांग कर डाली.  

Viral News
Viral News
Shiv Govind Mishra|Updated: Jul 12, 2025, 04:33 PM IST
Share

Viral News : बेंगलुरु की एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अपना एक अजीब एक्सपीरियंस शेयर किया, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया.  महिला ने बताया कि उसकी मुलाकात एक अजनबी से हुई, जो धीरे-धीरे कॉफी तक पहुंच गई.

अजनबी से हुई मुलाकात

रेडिट पोस्ट करते हुए महिला ने बताया कि वह एक स्कर्ट और स्लीव वाली टॉप में साधारण तरीके से तैयार होकर निकली थीं, तभी करीब 30 साल का एक युवक उनसे आकर मिला. महिला ने उसके नेचर को "कोरमंगला टेक-गाय सॉफ्टबॉय" जैसा बताया और कहा कि शुरुआत में वह दोस्ताना लग रहा था. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और वे साथ में चलने लगे, शहर की जिंदगी और पसंदीदा कैफे पर चर्चा करने लगे.

महिला से स्टारबक्स की कॉफी में थूकने के लिए बोला

थोड़ी ही देर बाद उस युवक ने महिला को कॉफी ऑफर की. हालांकि वह थोड़ी हिचकिचाई, लेकिन फिर मान गई. शुरू में यह मुलाकात हल्की-फुल्की बातचीत जैसी लगी, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद माहौल अजीब हो गया. करीब 15–20 मिनट की बातचीत के बाद युवक उसकी ओर झुकते हुए बोला, “अजीब लगेगा, लेकिन क्या आप मेरे लिए एक छोटा सा काम कर सकती हैं?” महिला ने पूछा, “अरे... कितना अजीब?” और फिर, उस आदमी ने सच में अपनी स्टारबक्स कप खोली... गंभीरता से उसकी तरफ देखा और बोला, “क्या आप इसमें थूक सकती हैं?” महिला सन्न रह गई और उसे पहले तो लगा कि शायद उसने कुछ गलत सुना है. उसने दोबारा पूछा, “रुकिए... क्या आपने सच में कहा कि मैं आपकी कॉफी में थूक दूं?”

कॉफी में थूकने के दे रहा था 1000

वह तुरंत उठ खड़ी हुई और जाने लगी, लेकिन जाने से पहले उस आदमी ने एक और अजीब प्रपोजल दे डाला, अगर वह ऐसा करती है तो उसे ₹1000 मिलेंगे. यह सब सुनकर घबरा गई. महिला तुरंत पास के मेट्रो स्टेशन की ओर भागी और वहां से चली गई. बाद में उसने रेडिट पर इस एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए मजाक में लिखा कि क्या उसने अपनी जिंदगी के “सबसे आसान ₹1000” को ठुकरा दिया? यह पोस्ट सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रही है.

Read More
{}{}