trendingNow12668392
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral: कमाई ₹82,000 महीना, फिर भी गुज़ारा मुश्किल! भारतीय शख्स ने जताई आर्थिक चिंता

Viral Reddit Post: एक भारतीय शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वह ₹82,000 महीना कमाने के बावजूद परिवार का खर्च संभालने में कठिनाई महसूस कर रहा है. होम लोन की भारी किस्त भरने के कारण उसे दूसरी नौकरी की जरूरत है. इस मुद्दे पर लोगों ने हैरानी जताई और आय बढ़ाने के सुझाव दिए.

Viral: कमाई ₹82,000 महीना, फिर भी गुज़ारा मुश्किल! भारतीय शख्स ने जताई आर्थिक चिंता
Shivam Tiwari|Updated: Mar 04, 2025, 08:29 AM IST
Share

Trending News: आजकल महंगाई इतनी बढ़ गई है कि अच्छी सैलरी होने के बावजूद भी कई लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें भारत के एक छोटे शहर में रहने वाले व्यक्ति ने अपनी ₹82,000 प्रति माह की सैलरी को भी परिवार चलाने के लिए कम बताया. उसकी यह पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर वायरल हो गई और लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के सबसे सुंदर घोड़े, इनकी खासियतें जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान!
 

क्या है पूरा मामला?

इस व्यक्ति ने "I need a second job, Urgent!!!" लिखते हुए पोस्ट की, जिसमें उसने बताया कि वह 9 से 6 बजे तक की नौकरी करता है और हर महीने ₹82,000 कमाता है. लेकिन इसके बावजूद उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, क्योंकि ₹46 लाख के होम लोन का एक बड़ा हिस्सा ₹36,000 हर महीने ईएमआई में चला जाता है.

उसने बताया कि वह एक छोटे शहर में रहता है, जहां नौकरी के ज्यादा अवसर नहीं हैं और परिवारिक कारणों से शहर छोड़कर भी नहीं जा सकता. इसी वजह से वह अतिरिक्त कमाई के लिए कोई और काम ढूंढ रहा है. उसने यह भी लिखा कि उसे पब्लिक स्पीकिंग, कस्टमर सर्विस और Canva व PowerPoint डिजाइनिंग में अच्छी पकड़ है और वह ऐसा कोई काम करना चाहता है जिससे ₹15,000 - ₹20,000 अतिरिक्त कमा सके.

 

For every 1 indian trying to save their reputation, there are 5 ruining it.
byu/PadhaLikhaMajdur inindia

लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने हमदर्दी जताई, तो कुछ को यह बात हैरान करने वाली लगी कि ₹82,000 महीना कमाने वाला व्यक्ति भी आर्थिक संकट महसूस कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, "अगर ₹82,000 भी कम लग रहे हैं, तो फिर बाकी लोग कैसे गुज़ारा कर रहे हैं?" दूसरे ने लिखा, "नई स्किल सीखो और नौकरी बदलो, यही एकमात्र तरीका है." किसी ने कहा, "तुम YouTube चैनल शुरू कर सकते हो या फ्रीलांसिंग कर सकते हो, इसमें भी अच्छी कमाई होती है."

बढ़ती महंगाई और बदलते खर्चे

यह मामला बताता है कि महंगाई और बढ़ते खर्चों के कारण आज के समय में सिर्फ अच्छी सैलरी ही काफी नहीं है. घर की ईएमआई, बच्चों की पढ़ाई, मेडिकल खर्च और दूसरी ज़रूरतें मिलाकर खर्च इतना बढ़ जाता है कि कई लोग अतिरिक्त कमाई के तरीकों की तलाश में रहते हैं. अब देखना होगा कि यह व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए क्या कदम उठाता है, और क्या उसकी यह पोस्ट वास्तव में उसे कोई नई जॉब या फ्रीलांसिंग का अवसर दिला पाती है या नहीं.

Read More
{}{}