Viral News: ‘प्यार’ जो न उम्र देखता है न जात-पात का भेद, न ही ऊंच-नीच का अंदर बस देखता है तो सिर्फ उस शख्स को जिससे प्यार हुआ होता है. सच्चे प्यार में सिर्फ भावनाओं की जगह होती है. हालांकि, किस्मत को क्या मंजूर है, इसमें हमारा हाथ नहीं होता है बस कोशिश करने के अलावा हम कुछ कर नहीं सकते हैं. कुछ दीवानगी तो ऐसी रहती है जिसमें अपने प्रिय को पाने के लिए हर कोशिश करते हैं. ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को प्यार भरा संदेश लिखा और भगा ले जाने के लिए कहा है.
50 रुपये के नोट पर क्या लिखा है?
वायरल 50 रुपये के नोट में प्रेमिका ने लिखा ‘प्रिय अमित जी मेरी शादी 29 मई को है, मुझे अपने साथ भगा ले चलो तुम्हारी- जानु’ इसके साथ ही I Love भी लिखा हुआ है. इस पोस्ट से ये तो साफ है कि प्रेमिका अपने प्रेमी से बहुत प्यार करती है और शादी करना चाहती है.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पोस्ट लगभग 21 महीने पहले भी वायरल हुआ था जिसमें सिर्फ ये संदेश था, लेकिन जो पोस्ट वायरल हो रहा है उसमें लिखा है कि इसको अमित जी तक पहुंचा दो यार. इस तरह का गुजारिश वाला पोस्ट पहले भी वायरल हुआ है.
50 रुपये के नोट में जानु को प्रेम पत्र
50 रुपये के नोट पर लिखे संदेश से ये तो तय है कि ये संदेश एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को लिखा है और जल्द ही उसकी शादी होने वाली है. हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये नोट पुराने डेट के साथ है. ऐसे में कहना मुश्किल है कि ये इस साल का है या इससे पहले साल का.