trendingNow12718107
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral News : प्रेमिका से की लव मैरिज, फिर होने लगे झगड़े; गुस्साए पति ने प्रेग्नेंट पत्नी को गला घोंट कर मारा!

Viral News : आंध्र प्रदेश के मधुरावड़ा में युवक ने शादी के कुछ महीनों बाद गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने पहले झगड़े में गला घोंटकर वारदात को अंजाम दिया गया, और फिर इसे नेचुरल डेथ बताने की कोशिश की. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने जांच की और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.  

husband killed wife
husband killed wife
Shiv Govind Mishra|Updated: Apr 15, 2025, 06:49 PM IST
Share

Viral News : आंध्र प्रदेश के मधुरावड़ा इलाके में एक युवक ने प्रेम विवाह करने के कुछ महीनों बाद ही अपनी गर्भवती पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. शादी के बाद दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गए थे, और एक दिन बहस के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने यह घातक कदम उठा लिया. वारदात के बाद उसने पत्नी की मौत को नेचुरल बताने की कोशिश की, लेकिन महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई शिकायत के बाद पुलिस ने सच्चाई से पर्दा उठाया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मां-बाप के खिलाफ जाकर की शादी 

बताया जा रहा है, कि मृतका का नाम के. अनुषा था, जिसकी उम्र 27 साल थीं. वह अंकापल्ली जिले के अद्दुरोड की रहने वाली थीं. आरोपी पति जी. ज्ञानेश्वर (28) विशाखापत्तनम के दुववड़ा क्षेत्र का निवासी है. दोनों की शादी 10 दिसंबर 2022 को हुई थी, ज्ञानेश्वर ने अपने माता-पिता की इच्छा के खिलाफ जाकर की थी. शादी के बाद यह जोड़ा पहले अरिलोवा, फिर पेनधुर्ती और अंत में मधुरावड़ा में रहने लगा. ज्ञानेश्वर विशाखापत्तनम में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स ऑर्गनाइजेशन से जुड़ा हुआ था.

पति ने कबूला जुर्म

अनुषा के परिवार का कहना है, कि उसका पति ज्ञानेश्वर पहले भी कई बार उसे छोड़ने की कोशिश कर चुका था. जब अनुषा गर्भवती हुई, तो उस दौरान भी वह उसे धोखा दे रहा था. अनुषा की डिलीवरी करीब थी और उसे सोमवार को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जाना था. सोमवार सुबह ज्ञानेश्वर ने अचानक अनुषा के दोस्तों और रिश्तेदारों को कॉल कर बताया कि उसे लगता है वह बेहोश हो जाएगी. उसे आनन-फानन में अरिलोवा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिवार को कैसे हुआ शक

घटना पर अनुषा के परिवार को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी. पूछताछ के दौरान ज्ञानेश्वर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि दोनों के बीच झगड़े के बाद उसने अनुषा का गला घोंटकर हत्या कर दी. उसका कहना था कि अनुषा को उस पर किसी और से संबंध होने का शक था, जिसको लेकर वह बार-बार उससे बहस कर रही थी.

Read More
{}{}