trendingNow12729703
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral News : हे भगवान...एक गलती और काटने पड़े हाथ-पैर; परफ्यूम की वजह से सहना पड़ा जानलेवा दर्द!

Viral News : मामूली चोट कभी-कभी गंभीर बीमारी में बदल सकती है, जैसे इंग्लैंड की एक महिला के साथ हुआ. परफ्यूम की बोतल गिरने से लगी हल्की चोट ने उनकी हालत को इतना बिगाड़ दिया कि सर्जरी करवानी पड़ी. जिसमें महिला को अपना एक हाथ और एक पैर कटवाना पड़ा.  

Viral News
Viral News
Shiv Govind Mishra|Updated: Apr 24, 2025, 07:25 PM IST
Share

Viral News : अक्सर हम छोटी-मोटी चोटों को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन कभी-कभी यही छोटी सी चोट गंभीर नतीजे ला सकती है. कुछ ऐसा ही हुआ इंग्लैंड की एक महिला के साथ, जिनके पैर पर परफ्यूम की बोतल गिरने से मामूली चोट आई थी. शुरुआत में उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन कुछ ही समय में उनकी तबीयत इतनी बिगड़ गई कि डॉक्टर्स को उनके एक हाथ और एक पैर को काटकर अलग करना पड़ा.

छोटे जख्म से शुरू हुई थी बड़ी परेशानी

मोरकेम्बे की 48 वर्षीय गिल हैडिंगटन के पैर पर 2017 में परफ्यूम की शीशी गिर गई थी. शुरू में स्कैन में कुछ नहीं मिला, लेकिन समय के साथ उनके पैर में असहनीय दर्द, छाले, अल्सर और सूजन आने लगी. हालत इतनी बिगड़ गई कि पैर मुड़ने लगा और हड्डी बाहर आ गई. दर्द इतना भयंकर था कि उन्हें दिनभर में 30 तक पेनकिलर लेने पड़ते थे, लेकिन फिर भी आराम नहीं मिला.

दुर्लभ बीमारी की हुई पुष्टि

लंबी जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि गिल को एक बेहद दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल बीमारी हुई है, जिसे कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम (CRPS) कहा जाता है. इस बीमारी में व्यक्ति को मामूली चोट के बाद भी असहनीय और लगातार दर्द होता है. यह डिसऑर्डर धीरे-धीरे शरीर के उस हिस्से को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है, जैसा कि गिल के मामले में हुआ.

गिल हैडिंगटन को जब डॉक्टरों ने ‘कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम’ (CRPS) से निजात पाने के लिए अपने पैर की सर्जरी करवाने की सलाह दी, तो उन्होंने मई 2017 में घुटने के नीचे से अपना दाहिना पैर कटवाने का कठिन फैसला लिया. गिल ने बताया कि भले ही उन्होंने अपना पैर गंवा दिया, लेकिन उन्हें ऐसा लगा जैसे उनकी जिंदगी दोबारा मिल गई हो.

दूसरी बार फिर झेलनी पड़ी वही तकलीफ

लेकिन राहत सिर्फ कुछ सालों तक ही रही. 2020 में गिल के बाएं हाथ में एक मामूली सी खरोंच लग गई, जो एक कुत्ते से संपर्क में आने से हुई थी. उन्हें तुरंत अहसास हो गया कि वही पुरानी बीमारी दोबारा लौट रही है. इलाज के बावजूद उनके हाथ की गति खत्म हो गई, और अंत में मई 2021 में उन्होंने अपने हाथ को भी सर्जरी के जरिए कटवाने का निर्णय लिया.

Read More
{}{}