trendingNow12803762
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral News : बिंदी लगाने की निंजा टेक्नीक देख हैरान रह गए लोग; सोशल मीडिया पर हो रही वाहवाही!

Viral News : दुनिया में अलग-अलग तरह के टैलेंटेड लोग अपनी अनोखी कलाकारी सोशल मीडिया पर दिखाते रहते हैं. कुछ की क्रिएटिविटी तारीफ पाती है, तो कुछ पर लोग हैरान रह जाते हैं कि ऐसा करने की क्या जरूरत थी. हाल ही में भी एक अजीबोगरीब जुगाड़ ने लोगों का ध्यान खींचा और चर्चा का विषय बन गया.  

Viral News
Viral News
Shiv Govind Mishra|Updated: Jun 16, 2025, 11:46 PM IST
Share

Viral News : दुनिया में हुनरमंद लोगों की कोई कमी नहीं है. आए दिन लोग तरह-तरह की कलाकारी करते हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं. फिर क्या, वहां की ऑडियंस उनका हुनर देखकर या तो वाहवाही करती है या सिर पकड़ लेती है कि आखिर ये करने की जरूरत ही क्या थी! अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपने जरूर ऐसे तमाम फोटो और वीडियो देखे होंगे, जिनमें लोगों की अजीबो-गरीब क्रिएटिविटी नजर आती है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है.

महिला ने लगाई अनोखी बिंदी

आमतौर पर महिलाएं बिंदी बाजार से खरीदकर ही लगाती हैं, लेकिन कुछ लोग इसमें भी नवाचार कर जाते हैं. अभी जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें एक महिला ने परंपरागत तरीके से बिंदी न लगाकर उसमें भी नया तरीका अपनाया. फोटो में देखा गया कि महिला ने कुमकुम या रोली से बिंदी बनानी चाही, लेकिन खास अंदाज में. उसने एक छोटा छनौटा (स्टील का चलनी जैसा औजार) माथे पर रखा और उसके छेद में रोली भर दी. जब उसने छनौटा हटाया, तो एकदम परफेक्ट और गोल बिंदी नजर आई. इसी अनोखी तरकीब ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

बिंदी लगाने की टक्नीक देख क्या बोले यूजर्स?

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ghantaa (@ghantaa)

जो तस्वीर आपने अभी देखी, उसे इंस्टाग्राम पर ‘ghantaa’ नाम के पेज से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 11 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. फोटो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी काफी दिलचस्प रहीं. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "लाल बिंदी का टैटू ही बनवा लो." दूसरे ने टिप्पणी की, "वो एक महिला है, कुछ भी कर सकती है." तीसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, "अब शादी में जाना हो तो क्या यही छनौटा लेकर जाएगी?" चौथे ने इसे समय की बर्बादी बताया, जबकि एक अन्य ने लिखा, "बहुत जल्दी तरीका ढूंढ लिया इसने!"

Read More
{}{}