trendingNow12735710
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Video: इस मिस्ट्री गर्ल को देखकर भौचक्के हो गए लोग, फैंस बोले- एक्सप्रेशन्स ऐसे कि अजय देवगन भी हो जाएंगे कंफ्यूज!

kajol doppelganger Viral Video: एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह काजोल की हूबहू हमशक्ल नजर आ रही है. हेयरस्टाइल, कपड़े और एक्सप्रेशन्स देखकर लोग दंग रह गए. इंस्टाग्राम यूजर निशा शाह पिंकी के इस वीडियो पर फैंस ने लिखा, अजय देवगन भी इन्हें देखकर कंफ्यूज हो जाएंगे!  

Video: इस मिस्ट्री गर्ल को देखकर भौचक्के हो गए लोग, फैंस बोले- एक्सप्रेशन्स ऐसे कि अजय देवगन भी हो जाएंगे कंफ्यूज!
Shivam Tiwari|Updated: Apr 29, 2025, 07:23 PM IST
Share

Actress kajol Viral Video: हम सभी ने कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखे हैं, जिनमें किसी सेलिब्रिटी की हूबहू हमशक्ल नजर आती है. इन्हें "लुक अलाइक्स" कहा जाता है और यह ट्रेंड इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब देखा जा रहा है, जिसमें एक लड़की बिल्कुल बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस काजोल जैसी लग रही है. पहली नजर में तो देखने वाले धोखा खा जाते हैं कि कहीं ये काजोल ही तो नहीं?

वीडियो में दिखा काजोल जैसा अंदाज़

इस वायरल वीडियो में लड़की ने काजोल की तरह हेयरस्टाइल और कपड़े पहन रखे हैं. खास बात ये है कि वह 1998 की सुपरहिट फिल्म "दुश्मन" के गाने "आवाज़ दो हमको हम खो गए" पर परफॉर्म कर रही है, जिसमें असली काजोल ने भी बेहद दमदार एक्टिंग की थी. इस वीडियो में लड़की ने अपने एक्सप्रेशन्स इतने शानदार दिए हैं कि एक झलक में देखने पर कोई भी धोखा खा जाए. उसने काजोल की 'कुछ-कुछ होता है' वाली लुक को भी बखूबी अपनाया है.

 

फैन गर्ल बनी इंटरनेट सेंसेशन

वीडियो में दिखाई देने वाली लड़की का नाम निशा शाह पिंकी है. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @nisha_saha_pinki पर लगातार काजोल के गानों और डायलॉग्स पर वीडियो बनाती हैं. निशा के इंस्टा पर फिलहाल 42 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनका यह वीडियो अब तक 76 हज़ार से ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किया जा चुका है.

यूजर्स के मज़ेदार रिएक्शन

वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये तो हूबहू काजोल लगती है, यकीन ही नहीं हो रहा." दूसरे ने लिखा, "वाह, एक्सप्रेशन्स में भी कमाल है, लग रहा है काजोल ही हैं." वहीं एक मजेदार कमेंट में किसी ने लिखा, "इन्हें देखकर तो अजय देवगन भी कंफ्यूज हो जाएंगे." एक अन्य यूजर ने लिखा, "आप की आंखे काजोल की तरह है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "अरे... दीदी."

 

Read More
{}{}