Australian Viral News: कभी आपने सुना है कि किसी के ऊपर बिजली गिरने से उसकी आंखों का रंग बदल जाए? यह किसी साइंस फिक्शन मूवी की कहानी लग सकती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की 30 साल की महिला कार्ली इलेक्ट्रिक के साथ ऐसा सच में हुआ.
कार्ली इलेक्ट्रिक को बचपन से ही तूफानों और बिजली चमकने का बेहद शौक था उन्होंने अपने शरीर पर बिजली से जुड़ी तीन टैटू भी बनवा रखे थे. लेकिन दिसंबर 2023 में जब वह एक तेज़ आंधी और तूफान को करीब से देखने के लिए अपने घर से बाहर निकलीं तो उनके साथ ऐसा हुआ जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. तूफान देखते समय अचानक उन पर बिजली गिर गई. इस हादसे के बाद कार्ली को महसूस हुआ जैसे उन्हें किसी ने नशे की हालत में पहुंचा दिया हो. उनके हाथ-पैर सुन्न पड़ गए और वह हिलने-डुलने में असमर्थ हो गईं. जब मेडिकल इमरजेंसी टीम पहुंची तो उनके हाथ और पैर नीले पड़ चुके थे और वे केवल सिर और गर्दन को ही हिला पा रही थीं.
बिजली गिरने के बाद आया बड़ा बदलाव
डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया कि कार्ली 'किरौनोपैरालिसिस' (keraunoparalysis) नामक स्थिति से गुजर रही थीं, जिसमें बिजली गिरने से शरीर के अंगों में अस्थायी लकवा हो सकता है. हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने अपनी पूरी ताकत वापस पा ली और पूरी तरह ठीक हो गईं. लेकिन इस घटना ने उनकी ज़िंदगी में एक और चौंकाने वाला बदलाव ला दिया.
आंखों का रंग कैसे बदल गया?
जब कार्ली ठीक होकर घर आईं तो उन्होंने गौर किया कि उनकी आंखों का रंग बदल चुका है. पहले उनकी आंखें हरे रंग की थीं, लेकिन अब वे गहरे भूरे रंग की हो गई थीं. यह देखकर वे दंग रह गईं और जब उन्होंने इंटरनेट पर सर्च किया तो पाया कि यह कोई अनोखी घटना नहीं है. बिजली गिरने से झुलसे कुछ लोगों के साथ पहले भी ऐसा हो चुका है.
वैज्ञानिक भी हैरान!
वैज्ञानिकों के अनुसार, बिजली गिरने से शरीर में होने वाली तेज़ ऊर्जा और न्यूरोलॉजिकल बदलावों के कारण त्वचा, बाल और आंखों के रंग में बदलाव हो सकता है. हालांकि, इस पर अभी और रिसर्च की जरूरत है. गौरतलब है कि 2017 में अमेरिका के अलबामा में एक किशोरी ने भी दावा किया था कि बिजली गिरने के बाद उसकी नजर इतनी तेज़ हो गई कि उसे चश्मे की जरूरत ही नहीं पड़ी.
कार्ली का कहना है कि उनके सिर के जिस हिस्से पर बिजली गिरी थी, वह अब भी गर्म महसूस होता है और बाल ब्रश करते समय उस जगह को छूने से उन्हें बचना पड़ता है. यह घटना उनके लिए एक डरावना लेकिन अविश्वसनीय अनुभव रही, जिसे वे कभी नहीं भूल सकतीं.