Wedding Card Viral: इन दिनों एक मुस्लिम परिवार का शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, लेकिन इसकी खास वजह डिजाइन नहीं, बल्कि उसमें लिखी गई चौंकाने वाली बात है. लड़के वालों ने जब यह कार्ड मेहमानों को बांटा तो उसे पढ़ने के बाद कई लोग बारात में जाने से डरने लगे. यह अनोखा कार्ड अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
फेसबुक पेज Faiq Ateeq Kidwai पर हाल ही में एक शादी का कार्ड पोस्ट किया गया है. यह शादी 9 फरवरी 2025 को जयपुर में होनी है. कार्ड की बाकी सभी चीजें सामान्य हैं, लेकिन "आमद के मुंतज़िर" वाले हिस्से ने लोगों का ध्यान खींच लिया है. हिंदी में इसका अर्थ "दर्शनाभिलाषी" होता है. आमतौर पर शादी के कार्ड में दर्शनाभिलाषी के तहत उन लोगों के नाम लिखे जाते हैं, जो मेहमानों के स्वागत की प्रतीक्षा करते हैं. इसमें अक्सर परिवार के बच्चे, दूल्हा-दुल्हन के चाचा-ताऊ, रिश्तेदारों आदि के नाम शामिल होते हैं. लेकिन इस कार्ड में कुछ ऐसा लिखा गया, जिसने सबको चौंका दिया.
ये भी पढ़ें: दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों की नई लिस्ट जारी, टॉप 10 से बाहर हुआ भारत!
दूल्हे वालों ने छपवाया अनोखा वेडिंग इन्विटेशन
लेकिन इस शादी के कार्ड में "दर्शनाभिलाषी" की जगह मृत लोगों के नाम लिखे गए हैं, जिसने सभी को चौंका दिया. कार्ड में "मरहूम नूरुल हक, मरहूम लालू हक, मरहूम बाबू हक, मरहूम एजाज़ हक" के नाम लिखे गए हैं, यानी जिनका निधन हो चुका है, वे मेहमानों के स्वागत के लिए प्रतीक्षारत बताए गए हैं. इसके बाद जीवित परिवार के सदस्यों के नाम दिए गए हैं. हालांकि, कार्ड के कुछ हिस्सों को सफेद रंग से ढक दिया गया है, जिससे वे पढ़ने में नहीं आ रहे हैं. यह अनोखा शादी कार्ड अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं.
पढ़कर बारात में जाने से डरने लगे लोग!
यह शादी का कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इसे 600 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 100 से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया है. एक व्यक्ति ने कमेंट किया."जोधपुर-जयपुर वालों में ऐसे कार्ड छपना आम बात है. अभी एक कार्ड मेरे पास भी आया हुआ है, उसमें भी 4 मरहूम दीदार के मुंतज़िर हैं!" वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा "दावत करबला मैदान में है, उस हिसाब से उन्होंने सही कार्ड छपवाया है!"