Viral Video : अगर जंगल के सबसे शरारती जानवर की बात करें तो सबसे पहले दिमाग में बंदर का नाम ही आता है. ये इतने नटखट होते हैं कि ये कब क्या कर बैठें, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. यही वजह है कि जब भी इनसे जुड़े मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर आते हैं, तो लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं और तेजी से एक-दूसरे के साथ शेयर भी करते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो चर्चा में है, जिसमें एक युवक बंदर के साथ उसी की शैली में मस्ती करता नजर आ रहा है.
बंदर को बंदर के अंदाज में डराया
यह वीडियो खास इसलिए बन गया है, क्योंकि इसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बंदर को उसी के अंदाज में डराने की कोशिश कर रहा है. हैरानी की बात ये है कि वह जानवरों की तरह गुर्राता है और बंदर भी कुछ पलों के लिए सहम जाते हैं, लेकिन वो युवक डरने की बजाय उन्हें छेड़ता रहता है. हालांकि वीडियो के अंत में कुछ ऐसा घटता है, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. इस क्लिप को देखने के बाद कई लोग नाराजगी जता रहे हैं और कह रहे हैं, कि अब लोग लाइक्स और व्यूज पाने के लिए बेजुबान जानवरों को भी परेशान करने लगे हैं.
बंदर से केले छीनने की कोशिश
वीडियो में देखा जा सकता है, कि एक युवक सड़क किनारे एक बंदर के साथ मस्ती करने लगता है. वह अपने हाथों में केले लेकर बंदर को बार-बार चिढ़ाता है, जबकि बंदर उन केलों को छीनने की कोशिश करता है. युवक भी बंदर की ही तरह हाव-भाव अपनाकर उसे और अधिक उकसाने लगता है. हैरानी की बात ये है कि बंदर थोड़ी झिझक के बाद उस पर हमला करने की कोशिश करता है, लेकिन सफल नहीं हो पाता और आखिर में हार मानकर जंगल की ओर लौट जाता है. हालांकि,ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.
क्या बोले यूजर्स?
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर mohini_shubham3744 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने सवाल उठाया, “क्या इस तरह जानवरों के साथ व्यवहार करना ठीक है?” वहीं दूसरे ने लिखा, “लाइक्स और व्यूज के लिए अब लोग कुछ भी करने लगे हैं.” एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, “सिर्फ 19-20 का फर्क था.” इसके अलावा भी कई लोगों ने वीडियो पर अपनी राय दी है.