Viral Video : सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोगों की रूह कांप उठी. कुछ सेकंड के इस वीडियो में एक शख्स रेस्क्यू किए गए कोबरा को चूमने की कोशिश करता है, लेकिन तभी सांप पलट कर उसके होंठ पर हमला कर देता है. यह दृश्य जितना हैरान करने वाला है, उतना ही डरावना भी.
सबसे जहरीले सांपों में से एक होता है कोबरा
कोबरा को सबसे जहरीले और खतरनाक सांपों में गिना जाता है, जिसकी एक बार की बाइट कई जिंदगियों को खत्म कर सकती है. इसके बावजूद कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए बिना ऐसे खतरनाक स्टंट करने से बाज नहीं आते.
उठाया जोखिमभरा कदम
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप को पकड़ने के बाद स्नेक कैचर उसे बोतल या डिब्बे में बंद करने के बजाय उसे चूमने की कोशिश करता है, और अगले ही पल कोबरा पलटकर सीधे उसके चेहरे पर हमला बोल देता है. यह घटना लोगों के लिए एक चेतावनी बन गई है कि ऐसे जोखिम भरे काम जानलेवा साबित हो सकते हैं.
जानलेवा हमले से बाल-बाल बचा शख्स
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही कोबरा तेजी से हमला करता है, शख्स भी उसी तेजी से पीछे हट जाता है. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि सांप ने उसे डसा या नहीं. वीडियो की पृष्ठभूमि देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह भारत के किसी इलाके में शूट किया गया है, लेकिन इसकी सटीक लोकेशन की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.
क्या बोले यूजर्स?
इस डरावने वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @therealtarzann पर पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक 25 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. लोग कमेंट्स में इस खतरनाक हरकत पर हैरानी जता रहे हैं और यह जानना चाह रहे हैं कि उस व्यक्ति की जान बची या नहीं. एक यूजर ने लिखा, "ये उन सभी के लिए सबक है जो जहरीले सांपों को मजाक समझते हैं." वहीं किसी और ने तंज कसते हुए कहा, "ऐसी बेवकूफी से आखिर मिलता क्या है?" और एक अन्य यूजर ने वीडियो को "किस ऑफ डेथ" करार दे दिया.