trendingNow12766389
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : नदी में नहा रहा था शख्स, तभी सामने आ गया मगरमच्छ; इसके बाद जो हुआ उसे देख रह जाएंगे दंग!

Viral Video : मगरमच्छ की जबरदस्त बाइट फोर्स उसे बेहद खतरनाक शिकारी बनाती है, जिससे बचना मुश्किल होता है. हाल ही में ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें इसकी खतनाकी के बीच हैरान कर देने वाला नजारा दिखा.   

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: May 20, 2025, 07:32 PM IST
Share

Watch : मगरमच्छ की खतरनाक प्रकृति किसी से छुपी नहीं है, इसकी बाइट फोर्स लगभग 3700 PSI होती है, जो पल भर में किसी भी शिकार की हड्डियां चकनाचूर कर सकती है. ऐसे में अगर कोई इसके जबड़ों में फंस जाए, तो उसका बचना लगभग नामुमकिन होता है. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोगों की आंखें हैरानी से खुली की खुली रह गईं.

मगरमच्छ को उठाकर किया डांस

इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति नदी के बीचोंबीच खड़ा है और उसके पास एक मगरमच्छ आराम से तैर रहा है. लेकिन हैरानी की बात तब होती है जब वह शख्स डरने के बजाय मगरमच्छ को उठाकर उसके साथ डांस करने लगता है, मानो वह कोई पालतू जानवर हो. यह नजारा देख नेटिजन्स हैरान हैं और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.

लोगों ने कर दी गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की जोड़ी से तुलना

वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ उस शख्स के साथ इतनी सहजता से पेश आ रहा है, मानो दोनों के बीच गहरा याराना हो. दोनों की कैमिस्ट्री देखकर ऐसा लगता है जैसे ये कोई कपल हों, सोशल मीडिया पर लोग इसे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की जोड़ी से भी तुलना कर रहे हैं. इस हैरान करने वाले नजारे ने नेटिजन्स को चौंकाने के साथ-साथ खूब हंसा भी दिया है.

वायरल वीडियो देख क्या बोले यूजर्स?

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

(@fishing.tribe)

कई यूजर्स का मानना है कि यह वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा का है, जहां ऐसे साहसी और अजीबोगरीब नज़ारे आम बात हैं, हालांकि इसकी पुष्टि टीवी9 ने नहीं की है. इंस्टाग्राम अकाउंट @fishing.tribe द्वारा 12 मई को पोस्ट किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. अब तक इसे 3 लाख 34 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाओं की भरमार है. एक यूजर ने लिखा, "ऐसा सीन तो सिर्फ फ्लोरिडा में ही देखने को मिलेगा!" वहीं दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, "दोनों तो बड़े प्यारे लग रहे हैं!" एक और यूजर ने मजाक में लिखा, "मगरमच्छ भी सोच रहा होगा, क्या मुझे मजाक समझ रखा है?"

Read More
{}{}