trendingNow12766265
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : चारा डालने गया शख्स, गुस्साए दरियाई घोड़े ने अचानक कर दिया हमला; देखें खतरनाक वीडियो!

Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दरियाई घोड़े द्वारा एक शख्स पर किया गया हमला दिखाया गया है. हाथों से जान निकलते-निकलते बची और यह दिल दहला देने वाला दृश्य लोगों को चौंका रहा है. वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और यह इंटरनेट पर सनसनी बन गया है.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: May 20, 2025, 06:24 PM IST
Share

Watch : सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो रोजाना सामने आते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो लोगों की सांसें रोक देने वाले होते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी पर विशाल दरियाई घोड़े (हिप्पो) का खतरनाक हमला देखा जा सकता है. इस खौफनाक मंजर में व्यक्ति की जान मुश्किल से बच पाई और अब यह वीडियो इंटरनेट पर सनसनी बना हुआ है.

केयरटेकर पर हिप्पो ने किया हमला

दरियाई घोड़े के हमले का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर @AMAZlNGNATURE नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे 66 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 25 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वीडियो में नजर आ रहा शख्स किसी चिड़ियाघर का केयरटेकर या जूकीपर प्रतीत होता है, जो दरियाई घोड़े के बाड़े से तेजी से बाहर भागता दिख रहा है. पीछे-पीछे एक गुस्सैल हिप्पो उसका पीछा कर रहा होता है.

कैसे बची जान?

बाड़े के गेट के पास आते ही शख्स फिसलकर गिर जाता है, और तभी वह दरियाई घोड़ा मुंह खोलकर उस पर झपटने ही वाला होता है. लेकिन ऐन वक्त पर वह व्यक्ति खुद को संभालकर वहां से भाग निकलता है और किसी तरह अपनी जान बचा लेता है. हालांकि, ZEE News इस  वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.

क्या बोले यूजर्स?

दरियाई घोड़े दिखने में शांत लग सकते हैं, लेकिन असल में ये बेहद खतरनाक और आक्रामक जानवर होते हैं. इस वायरल वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए. कुछ यूजर्स ने इसे हॉलीवुड की किसी थ्रिलर फिल्म जैसा बताया, तो कुछ ने उस व्यक्ति की किस्मत को सराहा जिसकी जान बच गई. एक यूजर ने लिखा, "ऐसा लग रहा है जैसे किसी हॉरर फिल्म का सीन हो!" वहीं किसी ने कमेंट किया, "यह वीडियो बताता है कि दरियाई घोड़ा कितना जानलेवा हो सकता है." दरअसल, अफ्रीका के सबसे खतरनाक जीवों में दरियाई घोड़ा भी शामिल है. ये अक्सर इंसानों और अन्य जानवरों को खतरा मानकर हमला कर देते हैं. एक वयस्क हिप्पो का वजन लगभग 4000 पाउंड तक होता है और यह जमीन पर 20 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है. पानी में तो ये और भी घातक साबित होते हैं क्योंकि वे न केवल तेज तैराक होते हैं बल्कि अचानक और चुपचाप हमला करने में माहिर होते हैं.

Read More
{}{}