Viral Video : वैसे तो सोशल मीडिया पर ट्रेन से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स AC कोच में फर्राटा चलाता दिख रहा है. इस सीन ने लोगों को हैरान कर दिया है, अब लोग इस पर तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं.
ट्रेन के एसी कोच में चलाया फर्राटा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, कि सीट ना मिलने की वजह से कुछ लोग खड़े हुए हैं, और बाकी अपनी-अपनी सीट पर बैठे हुए हैं. ये साफ है, कि ट्रेक का कोच AC है, लेकिन इस बीच एक शख्स अपने पास फर्राटा रख कर चला रहा है, और हवा का आनंद ले रहा है. इस सीन को देखकर लोग दंग रह गए. लोगों के लिए हैरानी की बात ये थी, कि इस तरह से ट्रेन में फर्राटा चलाना कहां तक सही है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता. हो सकता है इस वीडियो को AI के माध्यम से मनोरंजन के लिहाज से तैयार किया गया हो. इस खबर को वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के आधार पर तैयार किया गया है.
वीडियो देखकर क्या बोले यूजर्स?
— Bhoomika Maheshwari (@sankii_memer) June 18, 2025
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर ) पर @sankii_memer नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिस पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा "उसकी स्थिति समझी जा सकती है. सच कहें तो, यह सिटिंग डिजाइन सबसे खराब होती है, खासकर LHB कोचों में." वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा "यह नर हैं, खुद की सेवा कर रहा है. पुराणों में लिखा हैं 'नर सेवा ही नारायण सेवा है'." तीसरे यूजर ने लिखा "Technologia". वहीं, चौथे यूजर ने लिखा "अगर इस तरह की हरकत से शॉर्ट सर्किट हो गया और पूरी ट्रेन में आग लग गई, तो यही लोग रेलवे मंत्री को दोष देंगे, और इस्तीफे की मांग करेंगे.