trendingNow12864634
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video: अजगर के लिए मेंढक निगलना पड़ा भारी, निकलने लगी जान! उगल दिया बाहर और फिर...

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अजगर मेंढक को मुंह से निकालते हुए नजर आ रहा है. एक नहीं बल्कि दो मेंढक को खाने के कारण अजगर परेशान दिख रहा है.

Viral Video: अजगर के लिए मेंढक निगलना पड़ा भारी, निकलने लगी जान! उगल दिया बाहर और फिर...
Simran Singh|Updated: Aug 02, 2025, 02:15 PM IST
Share

Snake Viral Video: बरसाती मौसम चल रहा है और ऐसे में सांप का नजर आना आम बात है. बिलों में पानी भरने के कारण सांप इधर-उधर घूमते दिख जाते हैं. सोशल मीडिया पर सांप का वीडियो भी काफी वायरल होता नजर आता है. एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें अजगर को तड़पते हुए देख जा रहा है. मुंह के आगे की तरफ का हिस्सा थोड़ा मोटा सा नजर आता है और अजगर इधर-उधर हिलने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है. थोड़ी देर में पता चलता है कि सांप ने मेंढक खा रखा है. इस पूरी घटना का वीडियो कैमरे में कैद है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मेंढक को खाना पड़ा भारी!

वायरल वीडियो को देखकर ये तो साफ पता चल रहा है कि अजगर ने मेंढक को पहले खाया था जिसके बाद उसे अंदर निगल पाना अजगर के लिए मुश्किल रहा. मुंह से बड़े मेंढक को खाना इतना मुश्किल रहा कि अजगर परेशान हो गया और आखिर में मेंढक को बाहर निकाल दिया.

उल्टी के जरिए दो मेंढक निकले

वीडियो में देख सकते हैं कि अजगर बहुत परेशान दिख रहा है जैसे उसका दम घुट रहा हो और फिर इधर-उधर पलटी मारने के बाद सांप उल्टी करता नजर आ रहा है. अजगर के मुंह में एक साथ दो मेंढक थे और शायद ये ही वजह रही कि अजगर को समस्या हो रही थी. हालांकि, कुछ देर बाद अजगर ने मुंह से पहले एक मेंढक निकाला फिर दूसरे मेंढक को निकाल दिया.

दोनों मेंढक को निकालने के बाद मिली राहत

वीडियो में दोनों मेंढक को एक-एक करके सांप निकालता नजर आ रहा है. इससे पहले वो बहुत तड़पता हुआ दिखता है जैसे कि उसका गला किसी ने घोट दिया हो. दोनों मेंढक जब सांप के मुंह से निकल जाते हैं तो वो एक लंबी सांस लेता नजर आता है. हालांकि, मुंह से बाहर निकले मेंढक जिंदा नहीं होते हैं. इस वायरल वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं. पहले यूजर ने लिखा कि सांप बहुत लालची होते हैं, मुझे उनके लिए बुरा नहीं लगता. दूसरे यूजर ने लिखा कि इसको कुछ खाने को दो ये हैवी है. इस तरह से कई कमेंट अलग-अलग यूजर्स ने किए हैं.    

Read More
{}{}