trendingNow12720823
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : शीशे पर अपना चेहरा देखते ही जानवरों में मचा हड़कंप, इंटरनेट पर छाया वीडियो

Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल एक मजेदार वीडियो में जंगली जानवरों के मिरर टेस्ट की झलक दिखाई गई है. इसमें देखा गया कि जब जानवर पहली बार खुद को शीशे में देखते हैं, तो उनकी प्रतिक्रियाएं कैसी होती हैं. तेंदुआ, चिंपैंजी और भालू जैसे जानवरों की अलग-अलग प्रतिक्रियाओं ने इस वीडियो को मजेदार बना दिया है.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Apr 17, 2025, 06:53 PM IST
Share

Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक काफी मनोरंजक और रोचक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जंगली जानवरों पर मिरर टेस्ट किया गया है. इस परीक्षण का उद्देश्य यह समझना था कि जब जानवर पहली बार अपने प्रतिबिंब को शीशे में देखते हैं, तो उनका स्वाभाविक व्यवहार कैसा होता है. इस एक्सपेरिमेंट में तेंदुआ, चिंपैंजी, बंदर, कुत्ता और भालू जैसे कई जानवरों को शामिल किया गया था. हर जानवर ने अलग-अलग और बेहद दिलचस्प प्रतिक्रिया दी, जिससे यह वीडियो दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय हो रहा है और लोगों की खासतौर पर दिलचस्पी खींच रहा है.

जानवरों ने दी मिरर प्रतिक्रिया

वीडियो में यह दिखाया गया है कि जैसे ही जानवरों को जंगल या खुले इलाके में एक बड़ा शीशा दिखाया गया, उनकी प्रतिक्रियाएं एकदम बदल गईं. कुछ जानवरों ने शीशे में अपनी परछाई को देखकर खुद को पहचानने की कोशिश की, जबकि कुछ अपने ही अक्स से घबरा गए. तेंदुआ और कुछ बंदर खुद को देखकर डर गए और वहां से तुरंत भाग गए. वहीं कुछ जानवरों ने शीशे में दिख रही अपनी ही तस्वीर को दुश्मन समझ लिया और उस पर हमला करने की कोशिश करने लगे. वहीं दूसरी ओर, कुत्ते की प्रतिक्रिया बेहद प्यारी और मासूम रही. उसने जब शीशे में खुद को देखा, तो हैरानी से भौंकने लगा, जैसे वह सामने किसी और जानवर को देख रहा हो. हालांकि, ZEE News इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

किसने सेयर किया वीडियो?

यह वीडियो इस बात की झलक देता है कि जानवरों में भी सोचने, समझने और प्रतिक्रिया देने की एक खास क्षमता होती है, जो कहीं न कहीं इंसानों से मेल खाती है. इस मजेदार वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और यूजर्स इसमें बढ़-चढ़कर दिलचस्प टिप्पणियां कर रहे हैं. यह वीडियो insidehistory नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया गया है.

Read More
{}{}