Pushpa 2 Dance Video Viral: अंगारों का अंबर सा लगता है मेरा सामी... पुष्पा 2 का ये गाना तो आपने भी सुना ही होगा. फिल्म की रिलीज के बाद ये सॉन्ग काफी चर्चाओं में रहा था. इस गाने पर अभिनेता अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने शानदार स्टेप्स से लोगों का दिल मोह लिया था. वहीं, अब लंबे समय के बाद फिर से इस गाने की धुन पर एक जोड़ नाचती नजर आ रही है. कॉलेज स्टूडेंट्स ने सामी गाने पर नाच कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
कपल के डांस स्टेप्स रहे शानदार
जिस तरह से ये सॉन्ग है और मूवी में पर अभिनेता अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने जैसे डांस किया था ठीक वैसा ही कुछ वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो के जरिए पता चलता है कि ये किसी कॉलेज फंक्शन की वीडियो है जिसमें ढेरों छात्र और छात्राएं, जोड़ी बनाकर डांस कर रही हैं. कई स्टूडेंट्स के बीच लाल साड़ी में लड़की और सफेद कुर्ता-पजामे में लड़के ने लोगों का ध्यान खींच लिया है. अपने बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस इंटरनेट पर धूम मचा रखी है.
इंटरनेट पर वीडियो वायरल
बेंगलुरु के छात्रों का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इस वीडियो इंस्टाग्राम पर @Lekhana अकाउंट से साझा किया गया है. वीडियो में देख सकते हैं कि छात्रों का पूरा ग्रुप अंगारों गाने पर डांस कर रहा है. क्लिप की शुरुआत में दिखाया गया है कि लड़की डांस कर रही होती है और अचानक से पीछे की तरफ से धीमे और स्टाइलिश अंदाज के साथ लड़का एंट्री करता है. इसके साथ ही दोनों एक दूसरे के साथ बेहतरीन डांस करते नजर आते हैं. दोनों का तालमेल काफी अच्छा देखने को मिलता है.
यहां देखें वीडियो
यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर यूजर्स ने कई कमेंट भी किए है. एक यूजर ने लिखा कि मैं उसके फिर से लिफ्ट करने का इंतज़ार कर रहा था. दूसरे यूजर ने लिखा कि मैंने अभी देखा कि केवल उसने ही उसकी कमर पकड़ी थी जबकि अन्य ने नहीं, आह क्यूट. तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि बेस्ट जोड़ी, 10 से ज्यादा बार देखा गया.