trendingNow12767477
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : पिंजरे में बंद शेर से मजे ले रहा था लड़का, गुस्से में पकड़ लिया हाथ; आगे की घटना देख आ जाएंगे आंसू!

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक शेर को पिंजरे में उकसाता हुआ दिखता है, जो बेहद लापरवाही भरा कदम है. उसकी इस हरकत के बाद जो हादसा होता है, वह सभी को हैरान कर देता है.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: May 21, 2025, 04:20 PM IST
Share

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि कोई इतना गैरजिम्मेदार कैसे हो सकता है. इस वीडियो में एक युवक चिड़ियाघर में मौजूद एक शेर के पिंजरे के पास जाकर उसे उंगली दिखाकर जानबूझकर उकसाने की कोशिश करता नजर आता है. लेकिन जैसे ही वह ऐसा करता है, अगले ही पल जो घटना घटती है, वह दिल दहला देने वाली है.

लापरवाही पड़ी भारी

यह वायरल वीडियो इस बात की चेतावनी देता है कि जंगली जानवरों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए, चाहे वे बंद पिंजरे में ही क्यों न हों. यह हर दर्शक के लिए एक कड़ा संदेश है कि प्रकृति के खतरनाक शिकारियों से छेड़छाड़ करना भारी पड़ सकता है और इसके परिणाम बेहद डरावने हो सकते हैं.

इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर लोग न सिर्फ चौंक रहे हैं, बल्कि गुस्सा भी जता रहे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति शेर जैसे खतरनाक जानवर को उंगली दिखाकर उसे भड़काने की कोशिश करता नजर आता है. यह हरकत न केवल उसकी अपनी जान को खतरे में डालती है, बल्कि जानवर को भी बेवजह उकसाने जैसा गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार दर्शाती है, जो किसी भी समझदार व्यक्ति से उम्मीद नहीं की जाती. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.

क्या बोले यूजर्स?

यह दिल दहला देने वाला वीडियो दरअसल कुछ समय पुराना है, लेकिन हाल ही में इंस्टाग्राम पर @knowledgehub403 नामक पेज द्वारा पोस्ट किए जाने के बाद एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि एक अफ्रीकी व्यक्ति शेर को चिढ़ाने के प्रयास में अपनी उंगली गंवा बैठा. पोस्ट में दर्शकों से यह सवाल भी किया गया है कि क्या वे कभी ऐसा जोखिम उठाना चाहेंगे? इस क्लिप पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी खूब आ रही हैं, एक यूजर ने लिखा, "इसे ही कहते हैं करमा", वहीं दूसरे ने टिप्पणी की, "अब शायद यह शख्स दोबारा ऐसी बेवकूफी नहीं करेगा." एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "आ बैल मुझे मार, इसका सटीक उदाहरण यही है."

Read More
{}{}