trendingNow12719773
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : शिव-पार्वती के लुक में दिखे दूल्हा-दुल्हन, खूबसूरत जोड़ी देख लोग हुए मंत्र मुग्ध; देखें वीडियो

Viral Video : एक जोड़े ने अपनी शादी को खास बनाने के लिए भगवान शिव और माता पार्वती का रूप धारण किया, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पौराणिक कथाओं में वर्णित इस दिव्य विवाह को लोगों ने पहली बार इस रूप में देखा. दूल्हा-दुल्हन की यह अनोखी प्रस्तुति सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Apr 16, 2025, 11:30 PM IST
Share

Viral Video : भगवान शिव और देवी पार्वती के विवाह की कथा हम सभी ने सुनी है, जिसमें माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. हालांकि पौराणिक कथाओं में इस पावन विवाह का वर्णन बहुत बार हुआ है, लेकिन उसे देखने का अनुभव अब तक नहीं हुआ था. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक जोड़े ने अपनी शादी में शिव-पार्वती के रूप में शामिल होकर सभी को चौंका दिया.

शिव-पार्वती थीम में शादी

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खूबसूरत मंडप सजा हुआ है, जहां से दुल्हन धीरे-धीरे स्टेज की ओर बढ़ रही है. परंपरागत लुक से हटकर, दुल्हन ने देवी पार्वती की वेशभूषा में खुद को सजाया है और बेहद मनमोहक लग रही है. स्टेज पर भगवान शिव के रूप में तैयार दूल्हा उनका स्वागत करता दिख रहा है, जिससे शादी का यह पल और भी खास बन जाता है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

शिव-पार्वती के रूप में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री

जैसे ही दुल्हन स्टेज पर पहुंचती है, दूल्हा हाथ में त्रिशूल और डमरू लेकर उनके साथ खड़ा हो जाता है. उसने पारंपरिक शेरवानी की बजाय भगवान शिव जैसा वेश धारण किया हुआ है, जो उनके लुक को और भी प्रभावशाली बना देता है. इस दृश्य को देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानो सच में शिव-पार्वती का विवाह हो रहा हो.

इतना ही नहीं, इस जोड़े ने एक खास फोटोशूट भी करवाया है, जो आम शादियों में होने वाले फोटोशूट्स से बिल्कुल अलग और खास नजर आ रहा है. हालांकि यह तय करना कठिन है कि यह असली शादी है या सिर्फ एक थीमेटिक शूट, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. अब तक इसे 29 हजार से अधिक लोग पसंद कर चुके हैं, और ज्यादातर लोग कमेंट में ‘हर हर महादेव’ लिखकर अपनी श्रद्धा जता रहे हैं.

Read More
{}{}