trendingNow12717157
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video: दूल्हा- दुल्हन ऐसी जगह खड़े होकर फोटोशूट करा रहे थे, फिर अलग ही पल में जो हुआ...

Groom and bride video: एक वायरल वीडियो में पति-पत्नी शादी के फोटोशूट के लिए नदी के पास खड़े थे, जहां एक टूटे नारियल के पेड़ पर उनका बैलेंस बिगड़ गया. पोज देते हुए दोनों नदी में गिर गए, जिससे यह पल बेहद मजेदार और अजीब बन गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया.  

Viral Video: दूल्हा- दुल्हन ऐसी जगह खड़े होकर फोटोशूट करा रहे थे, फिर अलग ही पल में जो हुआ...
Shivam Tiwari|Updated: Apr 14, 2025, 08:37 PM IST
Share

Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद मजेदार और अतरंगी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा. इस वीडियो में एक दूल्हा और दुल्हन नजर आ रहे हैं जो अपनी शादी के फोटोशूट के लिए एक अलग और दिलचस्प लोकेशन पर गए थे. इस वीडियो को एक एक्स प्लेटफॉर्म यूज़र @riteshrai6661 ने शेयर किया है, जिसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.

ऐसा फोटोशूट पहले कभी न देखा होगा 

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन नदी के पास खड़े हुए हैं और फोटोशूट करवा रहे हैं. नदी के ऊपर एक टूटे हुए नारियल के पेड़ को रखा गया था, जिसे पार करके दोनों को खड़ा किया गया था. दोनों अपने-अपने पोज दे रहे थे और कैमरे के लिए अलग-अलग स्टाइल में खड़े हुए थे. लेकिन तभी, कुछ ऐसा हुआ कि स्थिति पूरी तरह से बदल गई.

 

जैसे ही दूल्हा और दुल्हन ने पोज देना जारी रखा, उनका बैलेंस बिगड़ गया. इससे पहले कि वे संभल पाते, दोनों ही नदी में गिर गए. यह पल बहुत ही मजेदार और असमंजस भरा था, क्योंकि दोनों पूरे जोश और उत्साह के साथ पोज दे रहे थे, लेकिन जैसे ही बैलेंस टूटा, उनका गिरना देखकर हर कोई हंसी से लोटपोट हो गया.

वायरल वीडियो ने उड़ाए सबके होश!

वायरल इस वीडियो को देखकर यूज़र्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, "रील वालों की बात ही निराली है," वहीं दूसरे यूज़र ने मजाक करते हुए कहा, "दिन की शुरुआत बहुत अच्छी हुई है." तीसरे यूज़र ने लिखा, "बहुत मजाकिया है." सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तक वायरल हो चुका है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.

Read More
{}{}