Viral Video : आजकल सोशल मीडिया के दौर में शादी की रील्स बनाना एक आम चलन बन गया है, और लोगों को ये मजेदार क्लिप्स काफी पसंद भी आती हैं. हालांकि, कई बार रील्स इतनी बनावटी हो जाती हैं कि असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो जाता है. अब तो दूल्हा-दुल्हन भी कुछ रील्स पहले से प्लान करके शूट करते हैं. कुछ रस्मों के दौरान ऐसी अजीब स्थितियां बन जाती हैं कि वीडियो अपने-आप वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है, जिसमें अंगूठी खोजने की रस्म कुछ ज्यादा ही ड्रामेटिक हो गई.
अंगूठी ढूंढने की रस्म पर भिड़े दूल्हा-दुल्हन!
शादी में दूल्हा-दुल्हन से जुड़ी कई रस्में होती हैं, कुछ धार्मिक, कुछ भावनात्मक और कुछ हल्की-फुल्की मस्ती भरी. समय के साथ कुछ रस्में अजीब लगने लगी हैं, लेकिन उनका सांस्कृतिक महत्व अब भी बना हुआ है. अंगूठी ढूंढने की रस्म भी ऐसी ही एक खेल जैसी रस्म है, जिसमें मस्ती के साथ रिश्तों में अपनापन बढ़ता है. वायरल वीडियो में देखा गया कि दूल्हा-दुल्हन दूध से भरे परात में अंगूठी खोज रहे हैं, लेकिन दोनों ने इस खेल को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया. ऐसा लग रहा है मानो यह रस्म उनके लिए मुकाबले से कम नहीं. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "ससुराल में पहले ही दिन डर का माहौल है" और "पूरा परिवार डरा हुआ है", जो इसे और मजेदार बना रहा है. हालांकि,ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.
क्या बोले यूजर्स?
इसके बावजूद, लोगों ने वीडियो को हल्के-फुल्के अंदाज में ही लिया और जमकर मजे लिए. इंस्टाग्राम पर @_feelszone नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो पर यूजर्स ने ज्यादातर फनी इमोजी और चुटीले कमेंट्स के साथ रिएक्ट किया है. किसी ने मजाक में पूछा, "अब क्या नागमणि लेकर ही मानेगी?" तो किसी ने लिखा, "भाई अंगूठी डाली भी थी या सिर्फ शो ऑफ है?" वहीं एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में सलाह दी, "भैया, भाभी को ही अंगूठी दे दो, नहीं तो पिटोगे जरूर." इस तरह वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया पूरी तरह मनोरंजक रही.