Viral Video : शादी के जश्न में डांस का अलग ही रंग होता है, और जब दुल्हन की खास सहेलियां मंच पर थिरकने उतरें, तो माहौल खुद-ब-खुद रंगीन हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, जिसमें दुल्हन की सात खास सहेलियों ने अपने शानदार डांस से सभी का दिल जीत लिया. इस जबरदस्त परफॉर्मेंस ने ऐसा जलवा बिखेरा कि कुछ ही समय में इंस्टाग्राम पर हजारों लोगों ने इसे देखा, लाइक किया और ढेरों कमेंट्स भी किए. उनके थिरकते कदम हर किसी को खूब भाए.
जब सहेलियों के साथ दुल्हन ने किया धमाकेदार डांस
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शादी की रस्में पूरी हो चुकी थीं और दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर मौजूद थे. तभी दुल्हन की सात सहेलियां मंच पर एंट्री करती हैं और जैसे ही डीजे पर पंजाबी बीट्स बजती हैं, वो जबरदस्त डांस करना शुरू कर देती हैं. उनके एक जैसे डांस मूव्स, एनर्जी और चेहरे की मुस्कान ने समा ही बांध दिया. चंद पलों में ही पूरा हॉल तालियों और वाह-वाह की आवाज़ों से गूंज उठा और हर कोई उनकी परफॉर्मेंस का फैन बन गया.
इस शानदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर @theweddingbrigade नामक पेज से साझा किया गया है, और पोस्ट होते ही इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. अब तक इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और इसे बड़ी संख्या में लाइक्स भी मिले हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस डांस परफॉर्मेंस की खूब तारीफ कर रहे हैं और कमेंट्स में अपना उत्साह जाहिर कर रहे हैं. हालांकि, ZEE News इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
क्या बोले यूजर्स?
कई लोगों ने लिखा है कि यह परफॉर्मेंस इतनी खूबसूरत है कि किसी भी शादी की रौनक और यादगार लम्हा बन सकती है. वीडियो में नजर आ रही सहेलियों की आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुति, उनकी कोरियोग्राफी और आपसी तालमेल ने सभी को बेहद प्रभावित किया है. उनकी मुस्कान, उत्साह और एनर्जी ने महफिल में जान डाल दी है. यह वीडियो न केवल डांस का आनंद देता है, बल्कि उसमें शादी की खुशियों, उत्सव के रंगों और दोस्तों के बीच के गहरे रिश्ते की झलक भी मिलती है. यह एक ऐसा दृश्य है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला देता है और बताता है कि दोस्ती और जश्न का मेल कितना खूबसूरत हो सकता है.