trendingNow12689919
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

VIDEO: सबकी बारातें आईं... गाने पर डांस करते हुए दुल्हन ने ली धमाकेदार एंट्री, मूव्स देख लोग बोले- मस्त

Bride Dance Video: आमतौर पर दुल्हन की एंट्री बहुत ही शांत और पारंपरिक अंदाज़ में होती है, लेकिन इस दुल्हन ने तो सारे रिवाज़ों को तोड़ते हुए ‘सबकी बारातें आईं... मेरी भी बारात आएगी’ गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए स्टेज पर एंट्री मारी.

VIDEO: सबकी बारातें आईं... गाने पर डांस करते हुए दुल्हन ने ली धमाकेदार एंट्री, मूव्स देख लोग बोले- मस्त
Shivam Tiwari|Updated: Mar 22, 2025, 03:26 PM IST
Share

Bride Dance Trending Video: शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है और दुल्हन की एंट्री तो सबसे ज्यादा यादगार होती है. हाल ही में एक दुल्हन ने अपनी शादी में ऐसा ही कुछ कर दिखाया, जिसने देखकर लोग हैरान हो गए. वह ‘सबकी बारातें आईं... मेरी भी बारात आएगी’ गाने पर धमाकेदार डांस करते हुए स्टेज पर आई और सभी की निगाहें उसी पर टिक गईं. भारी लहंगे में उनके डांस मूव्स इतने जबरदस्त थे कि मेहमान तालियां बजाते रह गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

 

सबकी बारातें आईं... गाने पर डांस करते हुए दुल्हन ने ली धमाकेदार एंट्री

वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन ने भारी-भरकम शादी का लहंगा पहन रखा है और फिर भी इतनी शानदार तरीके से डांस कर रही है कि लोग हैरान रह गए. दुल्हन के मूव्स इतने जबरदस्त हैं कि रिश्तेदार, दोस्त और परिवार के लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए.

वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट 

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी ने लिखा, ‘भाई ऐसी दुल्हन किस्मत वालों को मिलती है.’ तो किसी ने लिखा, ‘बॉलीवुड एक्ट्रेसेज भी फेल हैं इस दुल्हन के आगे.’ वहीं कुछ लोगों ने इस अंदाज़ को ‘कूल और ट्रेंडिंग’ बताया है.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 

वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इस पर कमेंट करके दुल्हन की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, ‘ऐसी दुल्हन मिले तो मंडप में ही DJ लगवा दूं.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘अब शादी में एंट्री ऐसे ही होनी चाहिए, धमाकेदार और यादगार.’ 

Read More
{}{}