trendingNow12785152
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : एक ही कलर की साड़ी पहनकर पहुंचीं दुल्हन की सहेलियां, एंट्री लेते ही हो गया कांड; देखें वीडियो!

Viral Video : शादी में अलग दिखने की चाह में कुछ लड़कियों ने ऐसी साड़ियां पहनीं, जो कुर्सियों के कवर से पूरी तरह मेल खा गईं. इस अजीब मेल ने सभी का ध्यान खींचा और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. लोग इस फनी मोमेंट पर जमकर हंसी मजाक कर रहे हैं और मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Jun 03, 2025, 04:59 PM IST
Share

Viral Video : शादी जैसे खास मौके पर हर कोई चाहता है कि उसका लुक सबसे अलग और आकर्षक हो, लेकिन कभी-कभी फैशनेबल दिखने की कोशिश में कुछ ऐसा हो जाता है कि लोग हंसी का पात्र बन जाते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़कियां एक जैसी रंग-बिरंगी साड़ियां पहनकर शादी में पहुंचती हैं, लेकिन अजीब बात यह होती है कि उनकी साड़ियों का रंग शादी की कुर्सियों के कवर से हूबहू मेल खा जाता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़कियों की ड्रेस किसी मेहमान से नहीं, बल्कि टेंट की सजावट से ही मैच हो गई है, जिस पर यूजर्स खूब मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

एंट्री में ही हो गया मूड खराब

यह वीडियो एक शादी का है, जहां दुल्हन की कुछ सहेलियां या रिश्तेदार एक ही रंग की साड़ी और ब्लाउज में नजर आती हैं, उनके हाथों में गुलदस्ते और चाल में आत्मविश्वास तो था, लेकिन रिसेप्शन हॉल की कुर्सियों की सजावट से खुद को मैच करता देख उनके होश उड़ जाते हैं, और यही नजारा अब लोगों के मनोरंजन का कारण बन गया है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

यूजर्स ने लिए मजे!

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

(@komalchoudhary00007)

जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कई यूजर्स ने चुटकी लेते हुए कहा कि शायद ये लड़कियां कुर्सी कवर बनने की ट्रेनिंग ले रही हैं, तो किसी ने मजाक में पूछा, शादी के बाद कुर्सी पहचानना मुश्किल होगा या दुल्हन की सहेली? इस मजेदार पल को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वीडियो पर खूब मीम्स बन रहे हैं और यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. हालांकि इन लड़कियों का इरादा सिर्फ एक जैसी दिखने का रहा होगा, लेकिन उनका यह फैशन चुनाव इतना ज्यादा मेल खा गया कि सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच लाया.

Read More
{}{}