trendingNow12761203
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : दुल्हन से मजाक पड़ा भारी, गुस्साई लड़की ने दूल्हे को स्टेज पर ही दे मारा; देखें वीडियो!

Viral Video : शादी की रस्म के दौरान दूल्हे की मजाकिया हरकतों से परेशान दुल्हन ने सबके सामने अपना गुस्सा जाहिर किया. जब दुल्हन बार-बार पैर छूने की कोशिश करती और दूल्हा पीछे हटता, तो वह नाराज होकर उसे मंच पर गिरा देती है. यह अनोखा वाकया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: May 16, 2025, 11:47 PM IST
Share

Dulha Dulhan Ka Funny Video : शादी की रस्मों के दौरान एक हैरान करने वाला वाकया देखने को मिला, जब वरमाला के समय दूल्हे की बार-बार की शरारत दुल्हन को इतनी नागवार गुजरी कि उसने सबके सामने गुस्सा निकाल दिया. दुल्हन जब दूल्हे के पैर छूने की कोशिश करती, तो वह पीछे हट जाता, जिससे तंग आकर दुल्हन ने उसे स्टेज पर ही गिरा दिया.

दुल्हन से सबको चौंकाया

यह पूरी घटना मेहमानों के सामने घटी और किसी ने इसे कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे @me_sunitaa नाम के एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में दूल्हे की हरकतें और दुल्हन की प्रतिक्रिया साफ तौर पर देखी जा सकती है, जिसने सबको चौंका दिया. 

दुल्हन ने दूल्हे को स्टेज पर गिराया

दुल्हन ने जैसे ही दूल्हे को स्टेज पर गिराया, उसका गुस्से से भरा रिएक्शन देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. वह कुछ कहती हुई गुस्से में मंच से नीचे उतर गई, और मेहमानों के चेहरे पर आश्चर्य और असमंजस झलकने लगा. कोई इस हरकत पर हंस रहा था, तो कोई दूल्हे की नासमझी पर नाराजगी जता रहा था. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं, "दूल्हे को उसकी हरकत की सजा मिल गई!" हालांकि, ZEE News इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता. हो सकता है यह वीडियो मनोरंजन के लिहाज से तैयार किया गया हो. 

वायरल हुआ शादी का वीडियो

शादी से जुड़ा यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है और सभी का ध्यान खींच रहा है. लोग इस बात से चकित हैं कि कोई दूल्हा इतने खास मौके पर इस तरह की बचकानी हरकत कैसे कर सकता है. वरमाला के वक्त हुए इस वाकये को लेकर यूजर्स लगातार मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कई लोग दुल्हन के साहस की सराहना भी कर रहे हैं.

Read More
{}{}