Dulha Dulhan Ka Funny Video : शादी की रस्मों के दौरान एक हैरान करने वाला वाकया देखने को मिला, जब वरमाला के समय दूल्हे की बार-बार की शरारत दुल्हन को इतनी नागवार गुजरी कि उसने सबके सामने गुस्सा निकाल दिया. दुल्हन जब दूल्हे के पैर छूने की कोशिश करती, तो वह पीछे हट जाता, जिससे तंग आकर दुल्हन ने उसे स्टेज पर ही गिरा दिया.
दुल्हन से सबको चौंकाया
यह पूरी घटना मेहमानों के सामने घटी और किसी ने इसे कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे @me_sunitaa नाम के एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में दूल्हे की हरकतें और दुल्हन की प्रतिक्रिया साफ तौर पर देखी जा सकती है, जिसने सबको चौंका दिया.
दुल्हन ने दूल्हे को स्टेज पर गिराया
दुल्हन ने जैसे ही दूल्हे को स्टेज पर गिराया, उसका गुस्से से भरा रिएक्शन देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. वह कुछ कहती हुई गुस्से में मंच से नीचे उतर गई, और मेहमानों के चेहरे पर आश्चर्य और असमंजस झलकने लगा. कोई इस हरकत पर हंस रहा था, तो कोई दूल्हे की नासमझी पर नाराजगी जता रहा था. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं, "दूल्हे को उसकी हरकत की सजा मिल गई!" हालांकि, ZEE News इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता. हो सकता है यह वीडियो मनोरंजन के लिहाज से तैयार किया गया हो.
वायरल हुआ शादी का वीडियो
जयमाला के समय ज्यादा होशियारी न करें,दुल्हन जो कर रही है करने दें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। pic.twitter.com/8KSFGTW3az
— Sunita Mishra (@me_sunitaa) May 16, 2025
शादी से जुड़ा यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है और सभी का ध्यान खींच रहा है. लोग इस बात से चकित हैं कि कोई दूल्हा इतने खास मौके पर इस तरह की बचकानी हरकत कैसे कर सकता है. वरमाला के वक्त हुए इस वाकये को लेकर यूजर्स लगातार मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कई लोग दुल्हन के साहस की सराहना भी कर रहे हैं.