trendingNow12782538
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : फोन पर बात कर रहे शख्स को सांड ने मारी टक्कर, एक ही धक्के में हवा में उछाल दिया; देखें वीडियो!

Viral Video : कई लोग सड़क पर चलते वक्त मोबाइल पर बात करते हुए सतर्कता भूल जाते हैं. इसी लापरवाही के कारण कई चौंकाने वाले हादसे देखने को मिलते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही खतरनाक एक्सीडेंट कैमरे में रिकॉर्ड हुआ, जिसने सबको हैरान कर दिया.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Jun 01, 2025, 11:18 PM IST
Share

Viral Video : अक्सर हम लापरवाही में सड़क पर चलते हुए फोन पर बातें करने लगते हैं, बिना यह सोचे कि हमारे आस-पास क्या हो रहा है. इसी वजह से कई बार ऐसे हादसों के वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देखकर लोग चौंक जाते हैं. यही कारण है कि घर के बड़े हमेशा सड़क पर सावधानी बरतने की सलाह देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला एक्सीडेंट कैमरे में कैद हुआ है, जिसे देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा.

बैल ने मारी टक्कर

भारत की सड़कों पर आवारा सांडों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन इनसे जुड़ी घटनाएं सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इनका विहेवियर इतना उग्र और अस्थिर होता है कि ये कभी भी किसी पर हमला कर सकते हैं. हाल ही में सामने आए वीडियो में भी एक सांड ने एक शख्स को इतनी जोर से टक्कर मारी कि वो सीधे जमीन पर गिर पड़ा.

वीडियो में दिखाई देता है कि एक व्यक्ति स्कूटी के पास खड़ा होकर बेफिक्र अंदाज में फोन पर बातचीत कर रहा होता है. तभी पीछे से एक सांड उसकी तरफ तेजी से बढ़ता है, लेकिन उसे इसका कोई अंदाजा नहीं था. सांड उसके पास आता है और अचानक अपनी सींग से व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार देता है. झटका इतना जबरदस्त होता है कि आदमी गिर तो नहीं पड़ता, मगर उसके हावभाव देखकर साफ लगता है कि होश जरूर उड़ गए होंगे. सांड का बर्ताव ऐसा था जैसे उसने सामने खड़े इंसान को अपने रास्ते की रुकावट समझ लिया हो और उसे एक झटके में हटा दिया. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.

क्या बोले यूजर्स?

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @social_._pulse नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने मजाक में लिखा, "इस टक्कर से भाई को दिन में तारे दिख गए होंगे!" दूसरे ने कमेंट किया, "सड़क पर कोई ऐसे खड़ा होता है क्या?" वहीं किसी ने चुटकी ली, "लगता है अब चार दिन तक ये इंसान उठ नहीं पाएगा!" एक अन्य यूजर ने कहा, "पक्का इस बंदे की सांड से कोई पुरानी दुश्मनी होगी!"

Read More
{}{}