trendingNow12863217
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

बुलेट वाले छोरे ने Rapido की शक्तियों का किया सही इस्तेमाल! बाइक बुक कर लगवाया धक्का और फिर...

Viral Video: एक शख्स बुलेट के साथ खड़ा है फिर भी उसने रैपिडो से बाइक बुक की, लेकिन इसके पीछे की वजह जानकर आप भी चालक की तारीफ करते नहीं थकेंगे.

बुलेट वाले छोरे ने Rapido की शक्तियों का किया सही इस्तेमाल! बाइक बुक कर लगवाया धक्का और फिर...
Simran Singh|Updated: Aug 01, 2025, 10:05 AM IST
Share

Viral Video: रैपिडो का नाम सुनते ही अक्सर लोगों के दिमाग में बाइक का ख्याल आता है. ये कंपनी खासतौर पर बाइक सर्विस के ले जानी जाती है. हालांकि, कैब बुकिंग, ऑटो बुकिंग से लेकर ई-रिक्शा तक की बुकिंग के लिए भी रैपिडो का इस्तेमाल किया जाता है. मगर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है कि यूजर्स ने भी कह दिया कि भाई ने रैपिडो की शक्तियों का सही इस्तेमाल किया है. ये वीडियो देखकर एक मिनट के लिए आप भी सोच में पड़ सकते हैं कि क्या ऐसा भी कुछ करा सकते हैं, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

बुलेट साथ होने पर भी मंगवाई रैपिडो बाइक

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देख सकते हैं कि एक शख्स सड़क पर खड़ा है और उसके पास एक बुलेट भी है. हालांकि, फिर भी शख्स ने रैपिडो से बाइक की बुकिंग की. इस वीडियो में दिखाया गया है कि जब रैपिडो कैप्टन बाइक लेकर पास पहुंचता है तो वो हैरान हो जाता है कि साथ में बुलेट होने पर भी बाइक की बुकिंग क्यों की.

धक्का लगवाने के लिए बुक की रैपिडो बाइक

दरअसल, शख्स की बुलेट में पेट्रोल खत्म हो गया था और बुलेट को पेट्रोल पंप तक ले जाने के लिए रैपिडो बाइक बुक की थी. वीडियो में दिख रहा है कि रैपिडो चालाक के पास स्कूटी थी और वो वजन में बुलेट के मुकाबले काफी कम थी, लेकिन फिर भी बुलेट को धक्का लगाते हुए रैपिडो चालक पेट्रोल पंप तक पहुंच गया. सोशल मीडिया पर इस तरह से शख्स की मदद करने पर चालक की जमकर तारीफ भी हुई.

वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है. इस पर यूजर्स कई कमेंट कर रहे हैं. रैपिडो ने भी कमेंट कर लिख- ‘पुरुष देखते हैं. पुरुष पसंद करते हैं. पुरुष खुश हैं. पुरुष स्क्रॉल करते हैं’ एक यूजर ने कमेंट किया- ‘लगता है भाई का कोई दोस्त नहीं है शहर में’ एक यूजर ने कमेंट किया कि रैपिडो की शक्तियों का सही इस्तेमाल. एक यूजर ने लिखा कि भारत में हर चीज के लिए विकल्प होना चाहिए... मेरा मतलब है कि ऐसी चीजें जो मुसीबत में फंसे किसी भी व्यक्ति की मदद कर सकती हैं.

Read More
{}{}