Viral Video : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. हर स्क्रॉल पर कुछ न कुछ नया, मजेदार या हैरान करने वाला सामने आ ही जाता है. कभी जुगााड़ू लोग वायरल होते हैं, कभी मेट्रो में झगड़ते लोग, और कभी अजीबो-गरीब स्टंट करने वाले. इसी बीच अब एक मजेदार वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. इसे लोग एक-दूसरे को खूब शेयर कर रहे हैं.
बिल्ली के बच्चे से बहने को डराने की कोशिश!
इस वायरल क्लिप में एक मां-बेटी किचन में खाना बना रही होती हैं, तभी बेटा एक छोटे बिल्ली के बच्चे को लेकर आता है और अपनी बहन को डराने के लिए उसे उसके कंधे पर रख देता है. बहन डर जाती है और मां बिना देर किए पास रखे बर्तन से बेटे की पिटाई कर देती है. इतना ही नहीं, वो उसे कई बार मारती है और बहन भी अपने भाई को हल्का-फुल्का पीट देती है. मजाक में किया गया ये काम अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता. गौर से देखने पर साफ हो जाता है, कि यह वीडियो मनोरंज के लिहाज से तैयार किया गया है.
Or kro mjaak....pic.twitter.com/ynkCt6HjU1
— Sid (@realsidYdv) June 1, 2025
वीडियो पर क्या बोले यूजर्स?
वायरल वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @realsidYdv नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "और करो मजाक." खबर लिखे जाने तक इस क्लिप को लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी मजेदार हैं, एक यूजर ने लिखा, "ले कबाड़ा कर दिया," तो दूसरे ने मजाक में कहा, "कर्म करता हूं, कांड हो जाता है." तीसरे यूजर ने लिखा, "बहुत गलत हुआ भाई," और एक अन्य ने चुटकी ली, "मजाक पड़ गया भारी." खैर, इस वीडियो को लोग एक-दूसरे को खूब शयर कर रहे हैं.