Cow and Bull Attack Elderly Man: महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव से एक बेहद दर्दनाक और हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना बीते हफ्ते की बताई जा रही है, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क पर मौजूद दो आवारा गायों और एक सांड ने एक 85 वर्षीय बुजुर्ग पर अचानक हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह रौंद डाला.
मृतक का नाम भालचंद्र मालपुरे बताया जा रहा है. वह किसी काम से अपने एक परिचित के साथ मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे थे. जैसे ही वह बाइक से उतरे सड़क पर मौजूद गाय और सांड ने उन पर अचानक हमला कर दिया. मालपुरे को सड़क पर गिराकर, उन पर लगातार पैरों से वार किया गया और उन्हें जमीन पर पटक-पटक कर मारा गया. वहां मौजूद लोग घबरा गए और लाठियों-पत्थरों से इन जानवरों को भगाने की कोशिश की, लेकिन वे बेकाबू होकर हमला करते रहे.
सड़क पर गाय और सांड ने बुजुर्ग को पटक-पटक कर मार डाला
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब एक महिला बुजुर्ग को बचाने के लिए आगे बढ़ती है, तो गाय उस पर भी हमला कर देती है. इसके बाद एक अन्य शख्स आता है, लेकिन उसे भी नहीं छोड़ा जाता. इस हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भालचंद्र मालपुरे को भी गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है. इस घटना ने प्रशासन और नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर आवारा जानवरों को काबू में लाने के लिए क्या कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सकता? क्या आम लोगों की जान यूं ही सड़कों पर जाती रहेगी?
महाराष्ट्र के नासिक में सड़कों पर लावारिस घूम रही दो गायों ने एक बुजुर्ग को पैरों से कुचलकर मार डाला... pic.twitter.com/c64mSL9YDv
— Madan Mohan Soni (@madanjournalist) June 26, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दिल दहलाने वाली वीडियो
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @madanjournalist नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "महाराष्ट्र के नासिक में सड़कों पर लावारिस घूम रही दो गायों ने एक बुजुर्ग को पैरों से कुचलकर मार डाला..." जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर दुख, आक्रोश और डर जैसी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं. कई लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर वक्त पर कोई पुख्ता व्यवस्था होती, तो शायद मालपुरे की जान बचाई जा सकती थी.