Hippopotamus Vs Crocodile Fight Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वीडियो में एक दरियाई घोड़ा (हिप्पो) और एक मगरमच्छ (क्रोकोडाइल) के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलती है. यह टकराव केवल दो मिनट का है, लेकिन इसमें दिखता है कि कैसे शांत दिखने वाला दरियाई घोड़ा अपनी ताकत और गुस्से से मगरमच्छ को चित कर देता है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.
मगरमच्छ ने रोका रास्ता, हिप्पो ने सिखाया सबक
वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी के भीतर से एक दरियाई घोड़ा बाहर की ओर आ रहा है. तभी किनारे पर बैठा एक मगरमच्छ उसे रोकने की कोशिश करता है. मगर शायद यह भूल गया था कि हिप्पो को छेड़ना आसान नहीं. जैसे ही मगर ने उसे चुनौती दी, हिप्पो गुस्से में आ गया और उस पर टूट पड़ा. दोनों के बीच करीब दो मिनट तक टकराव होता है, लेकिन जल्द ही मगर समझ जाता है कि उसने गलत जानवर से पंगा ले लिया है.
Everyone recognizes a psycho when they see one pic.twitter.com/EJr3T8DNN6
— Nature is Amazing (@AMAZlNGNATURE) July 6, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर @AMAZlNGNATURE नामक हैंडल से शेयर किया गया और कैप्शन में लिखा, “हर कोई एक पागल को पहचान लेता है जब कोई उसे देखता है.” इस मजेदार लाइन के साथ शेयर किए गए वीडियो को अब तक 5.5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “उस दरियाई घोड़े ने उस मगरमच्छ की जान बख्श दी, शायद वह सिर्फ बच्चे की खरोंचों से बचना चाहता था.” एक अन्य ने लिखा, “जमीन पर मगरमच्छ, खासकर दरियाई घोड़ों के सामने कुछ नहीं है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हिप्पो ने बख्श दी मगर की जान’ कई यूजर्स ने इमोजी और हंसी-ठिठोली से भी अपने रिएक्शन जाहिर किए.