Viral Video : मगरमच्छ पानी की दुनिया का ऐसा खतरनाक शिकारी है, जो एक बार किसी को पकड़ ले, तो उसका बच निकलना लगभग नामुमकिन होता है. इसकी मजबूत जबड़ों की ताकत इतनी ज्यादा होती है कि यह पल भर में अपने शिकार को चीर कर रख देता है. खारे पानी में पाए जाने वाले एक मगरमच्छ के काटने की शक्ति करीब 3700 पीएसआई होती है. अब सोचिए, अगर कोई इंसान इन डरावने मगरमच्छों के बीच जाकर उन्हें अपने हाथों से खाना खिलाए, तो नजारा कैसा होगा? इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो जबरदस्त चर्चा में है. जिसे लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.
वीडियो देख कांप गई लोगों की रूह
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बिना किसी डर के तालाब के किनारे खड़ा है और सीधे अपने हाथों से इन खतरनाक मगरमच्छों को मांस खिला रहा है. हैरानी की बात यह है कि इतने पास होने के बावजूद कोई मगरमच्छ उस पर हमला नहीं करता. वीडियो में कुछ मगरमच्छ इतने बड़े दिखते हैं कि उन्हें देखकर ही किसी की भी रूह कांप जाए.
मगरमच्छ का वीडियो देख लोगों ने किए सवाल!
यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर @ninetyninenewspk नामक अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है कि मंगोपीर में एक व्यक्ति मगरमच्छों को मुर्गियां खिला रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की हो रही है कि इतने खतरनाक मगरमच्छों ने उस आदमी पर हमला क्यों नहीं किया. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.
वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "लगता है इस भाई की यमराज से अच्छी जान-पहचान है." वहीं, एक अन्य ने कहा, "भाईसाहब! ये तो बहुत बड़े हैं, इन्हें खाना खिलाना क्या बच्चों का खेल है?" एक और कमेंट में लिखा गया, "इतना रिस्क लेना ठीक नहीं है भाई." किसी ने तो यहां तक कहा, "मेरी तो आंखें ही धोखा खा रही हैं, यकीन करना मुश्किल हो रहा है."