trendingNow12722268
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : शिकार की ताक में बैठा था मगरमच्छ, शख्स के नजदीक जाते ही खोला मुंह! देखें वीडियो

Viral Video : जंगल की सैर रोमांचक तो होती है, लेकिन कभी-कभी यह जानलेवा साबित हो सकती है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक शख्स कीचड़ से भरे दलदल के पास खड़ा था और उसे पता नहीं था कि वहीं एक खतरनाक मगरमच्छ छिपा हुआ था. जैसे ही वह पास पहुंचा, मगरमच्छ अचानक उस पर झपट पड़ा.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Apr 18, 2025, 09:10 PM IST
Share

Viral Video : जंगल की सैर रोमांचक तो होती है, लेकिन कभी-कभी यह जानलेवा भी हो सकती है. हाल ही में एक डरावना वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति जंगल में घूमते हुए कीचड़ से भरे दलदल के पास खड़ा होता है. उसे ये अंदाजा नहीं होता कि उसी कीचड़ में एक खतरनाक मगरमच्छ छिपा बैठा है, जो जैसे ही पास आता है, अचानक झपट पड़ता है.

मगरमच्छ ने किया हमला

वीडियो में दिखाया गया है कि मगरमच्छ बेहद तेजी से हमला करता है, लेकिन उस शख्स की चतुराई से वह समय रहते पीछे हटकर खुद को बचा लेता है. अगर वह थोड़ा भी देरी करता, तो हादसा जानलेवा हो सकता था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "जब आप जंगल में होते हैं, तो चीजें बहुत जल्दी जंगली हो सकती हैं," जो उस खतरनाक पल की गंभीरता को अच्छी तरह से दर्शाता है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग शख्स की किस्मत की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ उसे जंगल में सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. यह वीडियो न केवल डरावना है, बल्कि यह एक महत्वपूर्ण संदेश भी देता है कि जंगलों में होने वाले खतरों का सामना कब हो जाए, यह कभी नहीं कहा जा सकता. इस घटना ने फिर से यह साबित कर दिया कि जंगल में घूमना रोमांचक तो है, लेकिन उतनी ही सावधानी भी जरूरी है

Read More
{}{}