trendingNow12781495
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

WATCH: बाप रे... ये क्या? बच्चे के साथ फुटबॉल खेलता दिखा कौवा, Video देख फैंस बोले- क्या कमाल है!

Crow Playing Football: दक्षिण गोवा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा और कौवा मिलकर फुटबॉल खेलते नजर आते हैं. कौवा चोंच से गेंद पास करता है, जबकि बच्चा धीरे से किक करता है. वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.   

WATCH: बाप रे... ये क्या? बच्चे के साथ फुटबॉल खेलता दिखा कौवा, Video देख फैंस बोले- क्या कमाल है!
Shivam Tiwari|Updated: Jun 01, 2025, 08:41 AM IST
Share

Crow Boy Football Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कौवा और एक बच्चा साथ में फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. यह नजारा दक्षिण गोवा (South Goa) का बताया जा रहा है, जहां का माहौल वैसे ही मस्ती और खेल-कूद से भरा रहता है. लेकिन एक पक्षी और इंसान की ऐसी दोस्ती और खेल देखकर लोग हैरान हो गए.

साउथ गोवा में कौवे ने दिखाया ऐसा 'फुटबॉल टैलेंट' कि लोग पूछने लगे

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा फुटबॉल को हल्के से कौवे की ओर किक करता है, इसके बाद कौवा उसे अपनी चोंच से वापस पास करता है. यह खेल दोनों के बीच कई बार दोहराया जाता है, और ऐसा लगता है जैसे दोनों दोस्त फुटबॉल के मैदान में एक-दूसरे के साथ प्रैक्टिस कर रहे हों. यह नज़ारा न केवल दिल को छू लेने वाला है, बल्कि यह दिखाता है कि जानवर भी इंसानों की भावनाएं समझ सकते हैं और उनके साथ जुड़ सकते हैं. बच्चे की कोमलता और कौवे की समझदारी ने इस वीडियो को इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के पालघर जिले में  15 दिन का घायल कौवा पेड़ के नीचे पड़ा मिला था, जिसे मंगल्या मुणके नाम के शख्स ने घर ले जाकर उसकी देखभाल शुरू की. इसके बाद धीरे-धीरे वह कौवा परिवार का हिस्सा बन गया. बच्चों से उसकी खास दोस्ती हो गई और वह घर में आज़ादी से घूमने लगा.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sagil (@chakdefootball)

वीडियो देखकर आप भी कहेंगे- 'वाह, क्या टैलेंट है!'

इस वीडियो को सबसे एक्स  (पहले ट्विटर) पर @thegoanonline नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था. इसके बाद यह इंस्टाग्राम पर @chakdefootball नाम के पेज से भी शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "एक दुर्लभ वीडियो में, एक कौवा गोवा में एक बच्चे के साथ फुटबॉल खेलता नजर आ रहा है. कितना खूबसूरत दृश्य है." वायरल इस वीडियो को देखकर यूजर तरहृ-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, "क्या ये रविवार को फ्री है? हमें एक स्ट्राइकर चाहिए, जो हेडिंग भी कर सके." वहीं एक और ने कहा, "ये बच्चा बहुत जेंटल है अपने दोस्त के साथ." किसी ने लिखा, "गोवा की हवा में ही फुटबॉल है!" 

Read More
{}{}