trendingNow12767819
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : बेटी ने पहनी मां की साड़ी और गहने, फिर सुनाई मम्मी की दर्दभरी कहानी; सुनने वालों की नम हुई आंखें!

Viral Video : मां-बेटी का रिश्ता भावनाओं और त्याग से भरा होता है, जिसे कोई और नहीं, मां ही सबसे बेहतर समझती है. एक लड़की ने मां के संघर्षों को सम्मान देते हुए एक भावुक वीडियो बनाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल छू रहा है.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: May 21, 2025, 08:07 PM IST
Share

Viral Video : मां-बेटी का रिश्ता बेहद खास और भावनाओं से भरा होता है. भले ही समाज में बेटी को पराया धन माना जाता है, लेकिन एक मां ही जानती है कि उसे बड़ा करने में कितनी कुर्बानियां और मेहनत लगती है. इसी भावना को बयां करते हुए कंटेंट क्रिएटर मनीषा शेखावत ने एक मार्मिक वीडियो बनाकर अपनी मां को श्रद्धांजलि दी, जिसे सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है.

मां की याद में बनाया वीडियो

इस वीडियो में मनीषा ने अपनी मां के जीवन की कठिनाइयों और संघर्षों को बहुत ही भावुक अंदाज में दिखाया है. उन्होंने बताया कि उनकी मां की शादी महज 15 साल की उम्र में हो गई थी, और माता-पिता के गुजर जाने के कारण उन्हें कम उम्र में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी और जल्दी ही तीन बच्चों की जिम्मेदारी भी संभालनी पड़ी. मनीषा ने भावुक होते हुए कहा कि उनकी मां ने ठान लिया था कि उनकी बेटियों को वो तमाम मुश्किलें नहीं झेलनी पड़ेंगी, जो उन्होंने सहीं. उन्होंने बेटियों को खुलकर जीने, पढ़ने और अपने सपने पूरे करने की पूरी आजादी दी. उन्होंने कहा, "मां ने अपने सारे दुख हम तक नहीं पहुंचने दिए, यही उनकी असली ताकत है." हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

बेटी ने पहनी मां की साड़ी और गहने

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

(@generousglaamm)

इस वीडियो को खास बनाने के लिए मनीषा ने अपनी मां की शादी की पुरानी साड़ी और गहनों को पहनकर उनकी दुल्हन वाली झलक को फिर से जीवंत किया. यह भावुक वीडियो मनीषा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @generousglaamm पर शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "ये उनकी जिंदगी की कहानी है. मेरी जिंदगी की कहानी मां के बिना अधूरी है. मैं आज भी उनकी बात करने की शैली ढूंढती हूं." इस वीडियो को अब तक 81 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों ने मनीषा के इस सच्चे और भावपूर्ण ट्रिब्यूट की जमकर सराहना की है. कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि हर मां के संघर्ष और प्रेम को इसी तरह सम्मान दिया जाना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, "आपकी मां की कहानी वाकई बहुत प्रेरणादायक है." वहीं एक और यूजर ने कहा, "आप अपनी मां की शादी की पोशाक में बेहद सुंदर लग रही हैं."

Read More
{}{}