Jugad Viral Video: गर्मी के मौसम में जब तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जाता है, तो न सिर्फ पंखे, बल्कि कई बार कूलर और यहां तक कि AC भी फेल हो जाते हैं. ऐसे में एक देसी जुगाड़ वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपने घर की छत पर ऐसा कूलर तैयार किया है कि लोग हैरान रह गए हैं. लोग कह रहे हैं कि “भाई ने तो कमाल कर दिया, अब AC की भी जरूरत नहीं पड़ी.”
कैसे काम करता है यह देसी कूलर?
वीडियो में दिखाया गया है कि एक बंदे ने अपने घर की छत पर खुले हिस्से में एक एक्जॉस्ट फैन फिट किया. इसके चारों ओर पत्थरों से एक टैंक जैसी जगह बनाई गई जिसमें पानी भरा जाता है. उस टैंक में एक वाटर पंप लगाया गया है, जो पानी को ऊपर की ओर कूलिंग पैड तक पहुंचाता है. कूलिंग पैड गीले होकर हवा को ठंडा कर देते हैं और वो ठंडी हवा घर के अंदर जाती है. इस पूरी सेटअप को ऊपर से ढक दिया गया है ताकि धूप और बारिश का असर न हो और यह एक छत वाला सुपर कूलर बन जाए. खास बात यह है कि ये जुगाड़ उन घरों के लिए बेहद उपयोगी है जिनमें खिड़की के बाहर कूलर लगाना मुश्किल होता है.
वायरल हो गया वीडियो
जुगाड़ का यह तगड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टग्राम पर @taarik_ansari नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 1.66 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि हजारों बार लाइक किया गया है. वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "भाई ने क्या दिमाग लगाया है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई ये जुगाड़ तो अजमाना चाहिए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कम खर्च में ठंडी हवा। न AC की जरूरत, न ज्यादा बिजली का बिल." कुछ यूजर्स ने इसे लेकर मजाक भी उड़ाया है और कहा कि, “ये सिर्फ दिखावे की बात है, असल गर्मी में ये नहीं चलेगा.”