Viral Video : सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, लेकिन इन दिनों एक कुत्ते का वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. आमतौर पर कुत्तों को दौड़ते या खेलते देखा जाता है, लेकिन इस वीडियो में एक डॉगी स्काईडाइविंग करता नजर आ रहा है. जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, इसे देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और काफी पसंद भी कर रहे हैं.
आसमान में स्काईडाइविंग कर रहा कुत्ता
वीडियो में दिख रहा है कि एक कुत्ता आसमान में स्काईडाइविंग कर रहा है, जो देखने में काफी असली लगता है. हालांकि, सच्चाई यह है कि यह क्लिप असली नहीं है, बल्कि इसे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से बनाया गया है. बावजूद इसके, यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक करोड़ों व्यूज बटोर चुका है. कई यूजर्स इसे देखकर धोखा खा रहे हैं और इसे असली मान रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे मजेदार और क्रिएटिव बता रहे हैं.
AI जनरेटेड वीडियो
यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @davidtrewern नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है. यह AI जनरेटेड वीडियो अब तक करोड़ों लोगों द्वारा देखा जा चुका है और इंस्टाग्राम पर 13 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
क्या बोले नेटिजन्स?
एक यूजर ने कमेंट किया, "बुजुर्ग लोग तो इसे असली ही मान लेंगे," जबकि दूसरे ने लिखा, "भाई, यह तो बिल्कुल असली लग रहा है!" कई लोग इस पर हैरानी जताते हुए कह रहे हैं कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि यह वीडियो AI से बनाया गया है. आजकल इस तरह के कई AI जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और लोग इन्हें देखने में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं.