trendingNow12756728
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : खतरनाक मगरमच्छ से अकेले ही भिड़ गया कुत्ता, गला पकड़ कर याद दिलाई नानी; देखें वीडियो!

Viral Video : जैसे शेर जंगल का राजा होता है, वैसे ही मगरमच्छ पानी का सबसे खतरनाक शिकारी माना जाता है. अपनी ताकत और चालाकी से वह बड़े जानवरों को भी आसानी से शिकार बना लेता है. लेकिन एक वायरल वीडियो में एक आम गली के कुत्ते ने मगरमच्छ को चुनौती देकर सबको चौंका दिया.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: May 13, 2025, 11:27 PM IST
Share

Viral Video : जैसे जंगल का राजा शेर होता है, वैसे ही पानी के जीवों में मगरमच्छ को सबसे खतरनाक माना जाता है. वो अपनी ताकत और चालाकी से बड़े से बड़े जानवर को भी आसानी से शिकार बना लेता है. एक बार अगर कोई पानी में मगरमच्छ की पकड़ में आ जाए, तो उसका बचना मुश्किल होता है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक साधारण गली के कुत्ते ने मगरमच्छ को मात दे दी.

गली के कुत्ते की बहादुरी ने चौंकाया

वीडियो में नजर आता है कि एक आवारा कुत्ता तालाब के पास खड़ा है. तभी एक बड़ा मगरमच्छ एक व्यक्ति के हाथ से छूटकर कुत्ते की ओर तेजी से बढ़ता है. लेकिन कुत्ता डरता नहीं, बल्कि बहादुरी से भौंकता हुआ मगरमच्छ पर झपट पड़ता है और उसकी गर्दन दबोच लेता है. कुत्ते की फुर्ती और साहस के आगे मगरमच्छ बेबस नजर आता है. जहां आमतौर पर मगरमच्छ अपने शिकार को पलक झपकते खत्म कर देता है, वहां कुत्ते का यह साहसी व्यवहार सबको हैरान कर देता है. तभी पीछे से वह व्यक्ति वापस आता है और मगरमच्छ को दोबारा पकड़ लेता है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

सोशल मीडिया पर कुत्ते की हिम्मत सराहा

यह वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म X पर @Predatorvids नाम के यूजर ने शेयर किया था. खबर लिखे जाने तक इसे लगभग 60 लाख बार देखा जा चुका था और 7 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया. वीडियो ने दर्शकों को हैरानी में डाल दिया और साथ ही कुत्ते की बहादुरी ने सभी का दिल जीत लिया. लोगों ने कमेंट में कुत्ते की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने मजाक में लिखा – “इस कुत्ते ने तो मगरमच्छ को दिन में तारे दिखा दिए.” वहीं एक अन्य ने उसे "सुपरहीरो" की उपाधि दे डाली. किसी ने तो ये भी कहा “अब ये मगरमच्छ ताउम्र कुत्तों से डरता फिरेगा!”

Read More
{}{}